logo

DRDO में भरी जा रही है रिक्तियाँ , ये है लास्ट डेट

Defence Research and Development Organisation ने हाल ही में भर्ती का ऐलान किया है , पूरी जानकारी के लिए देखिये खबर 

 
DRDO में भरी जा रही है रिक्तियाँ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: DRDO में अपरेंटिस के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो रोजगार पाने का बढ़िया मौका है। 

 Dr APJ Abdul Kalam मिसाइल कॉम्प्लेक्स, डीआरडीओ की एक मेजर लेबोरेट्री जिसका नाम research center building है ने कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है

ये vacancies apprentice पद के लिए हैं और एक साल के पीरियड के लिए हैं. ये भी जान लें कि registration चल रहे हैं । अंतिम तारीख के पहले बताए गए Format में फॉर्म भर दें.

 


last date: 

last date के विषय में जानकारी दी गई है कि रोजगार समाचार में  Advertisement प्रकाशित होने के 20 दिन के अंदर ही आवेदन कर दें. इसके बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

employment news paper में विज्ञापन 10 जून के दिन प्रकाशित हुआ था. इस प्रकार संभावना यही है की अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 है.

 

करिए आवेदन 

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि Candidates ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ITIT ट्रेड अपरेंटिस 2020, 2021 और 2022 को रेग्यूलर कैंडिडेट के तौर पर पास किया हो. आयु 18 साल से ज्यादा न हो । 


यह पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. आपको इसके लिए DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: drdo.gov.in.
 

इस recruitment drive के माध्यम से कुल 251 पद पर भर्ती होगी.

 

Forum Apply Steps:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  drdo.gov.in पर जाएँ 
यहीं पर होमपेज What’s News नाम के सेक्शन पर क्लिक कीजिये 
अब एक नया पेज खुलेगा 
इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां ये लिखा हो Engagement of Graduate, Technician and ITI Trade Apprentices in RCI, DRDO, Hyderabad.
इसके बाद में  रजिस्ट्रेशन कराएं और एप्लीकेशन भरिए 
आगे के स्टेप में फॉर्म सबमिट करें और एप्लीकेशन फीस भरिए 

DRDO, vacancies, apprentice, registration, last date, employment news paper, apply, graduate, technician, ITI trade apprentices, RCI, Hyderabad, recruitment drive