Actress Kangana हुई 36 की, जन्मदिन पर की शेयर की भावनात्मक पोस्ट, कहा - "मुझे लड़ना, संघर्ष करना सिखाया. उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी"

Bollywood Update : अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को 36 साल की हो गईं और उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी, जिन्हें उन्होंने जाने अनजाने में ठेस पहुंचाई है और यहां तक कि अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए एक संदेश भी साझा किया.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जहां वे हरे रंग की साड़ी पहने और बालों को पीछे की ओर बांधे हुए शाही अंदाज में दिख रही हैं. धाकड़ अभिनेत्री ने सबसे पहले अपनी मां, पिता और अपने गुरुओं (सद्गुरु और स्वामी विवेकानंद) को उनकी शिक्षाओं के लिए धन्यवाद दिया. वह फिर अपने शत्रु से बात करने लगी.
उन्हें यह कहते हुए सुना गया, मेरे शत्रु, जिन्होंने आजतक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया. चाहे जितनी भी सफलता मिली, फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पे तत्पर रखा. मुझे लड़ना, संघर्ष करना सिखाया. उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी.
सपनों के लिए संघर्ष और परिवार से बगावत
कंगना बचपन से बेबाक, जिद्दी और रूढ़िवादी सोच के खिलाफ थीं. उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पास भांबला में एक सामान्य राजपूत परिवार में हुआ. मां-बाप चाहते थे कि कंगना डॉक्टर बनें और अपने जिले का नाम रोशन करें.
वहीं, कंगना कुछ अलग करना चाहती थीं. हमेशा से सपना था मॉडल बनने का, लेकिन पूरा परिवार उनके इस सपने के खिलाफ था. पापा से इसके लिए बहुत मार भी पड़ी. मां के अनगिनत ताने सुनने पड़े, लेकिन कंगना ने हौसला नहीं खोया. आखिरकार घर छोड़कर मॉडलिंग करने दिल्ली चली गईं, लेकिन अपने सपने से समझौता नहीं किया.
मॉडलिंग के नाम पर तुम्हारी कोई ब्लू फिल्म बना देगा: मां
घर छोड़ने के बाद भी तानों का सिलसिला रुका नहीं. मां उन्हें कॉल कर कहती थीं- पापा को तुम्हारी चिंता हर वक्त सताती है, रात भर वो सो नहीं पाते. उनको कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार तुम्हीं होगी. वहां पर तुम्हारी कोई ब्लू फिल्म बना लेगा और तुम्हें पता भी नहीं चलेगा. आस-पड़ोस में भी सब यही बातें करते थे. ये सारी बातें कंगना ने सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू में बताई थी.
पैसों की कमी थी, फिर भी परिवार से मदद नहीं मांगी
वहां पहुंचने पर भी इस बात का बिल्कुल इल्म नहीं था कि आगे क्या होगा. दिल्ली पहुंचने के बाद किस्मत और मेहनत से उन्हें एलीट मॉडलिंग एजेंसी में काम मिला. वहां पर कुछ असाइनमेंट करने के बाद कंगना को लगा कि मॉडलिंग फील्ड में वो क्रिएटिविटी नहीं है, जिसकी उनको तलाश है. इसके बाद उन्होंने थिएटर का रुख किया.
Also read this story : Bollywood: शहनाज गिल के रोमांटिक गाने को सुनकर,इमोशनल हुए फैंस
उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत अस्मिता थिएटर ग्रुप से की. एक्टिंग की ट्रेनिंग जाने-माने रंगमंच निर्देशक अरविंद गौड़ से ली.
उन्होंने कहा कि, उनके पास केवल स्नेह और अच्छे विचार हैं. काम के मोर्चे पर, कंगना ने हाल ही में चंद्रमुखी 2 की शूटिंग पूरी की है. उनके पास इमरजेंसी, तेजस, मणिकर्णिका रिटन्सर्: द लीजेंड ऑफ दिद्दा और द अवतार: सीता भी हैं.
लाइफ के इस पड़ाव पर भी कंगना को बहुत संघर्ष करना पड़ा. परिवार की तरफ से कोई फाइनेंशियल मदद नहीं मिलती थी. ना कोई कमाई का जरिया था, इस वजह से उन्हें ब्रेड और अचार खाकर गुजारा करना पड़ता था. इसके बावजूद भी उनका संघर्ष जारी रहा.
उन्होंने आगे कहा, दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरी सोच भी बहुत सरल है और मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं. इसके चलते अगर मैंने कभी किसी के लिए देश में या बड़ी तस्वीर के लिए किसी के लिए कुछ कहा हो और उनको उसका दुख हुआ हो, मैं उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं.