logo

Namrata Malla Hot Dance: ‘बेशर्म रंग’ पर एक्ट्रेस ने दिखाए किलर मूव्स, बिकिनी पहन लहरों संग खूब झूमी ये हसीना

Namrata Malla Hot Dance: नम्रता मल्ला का नाम इन दिनों लोग दिल थाम कर लेते हैं. क्योंकि इस भोजपुरी हसीना की अदाएं सीधे दिल पर ही वार करती हैं और जिगर को कर देती हैं घायल.
 
Namrata Malla Hot Dance: ‘बेशर्म रंग’ पर एक्ट्रेस ने  दिखाए किलर मूव्स, बिकिनी पहन लहरों संग खूब झूमी ये हसीना

Namrata Malla Hot Dance:  जिसका इलाज हो पानी फिर मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. पहले का असर अभी कम हुआ भी नहीं था कि एक बार फिर हुस्न की जादूगरी नम्रता ने चला दी है.

बेशर्म रंग गाने पर नम्रता ने डांस कर हर किसी के होश ही उड़ा दिए. समंदर की लहरों के बीच बिकिनी पहनकर हसीना ने फिर से दिल लूटने वाली अदाएं दिखाई.

ऑरेंज बिकिनी में किए हॉट मूव्स

 

 


नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो ऑरेंज बिकिनी पहनकर हॉट मूव्स करती दिख रही हैं. गाना बज रहा है बेशर्म रंग जिस पर खूब विवाद मचा है.

इस गाने में जिस तरह दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनी और खूब बोल्डनेस दिखाई उसका विरोध जमकर देखने को मिल रहा है. लेकिन इन विवादों की परवाह ना करते हुए नम्रता मल्ला भी भगवा रंग की बिकिनी में ही किलर मूव्स दिखाने से बाज नहीं आ रहीं. 

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – ‘भगवा बिकिनी पहनने की आपकी हिम्मत कैसे हुई’. वहीं दूसरे यूजर ने कहा – समंद में नहाके और भी नमकीन हो गई हो. वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया – ‘बॉयकॉट गैंग किधर है’.


बेहद बोल्ड हैं भोजपुरी एक्ट्रेस


नम्रता मल्ला यूं तो भोजपुरी एक्ट्रेस हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो अपने बोल्ड अंदाज के लिए ही जानी जाती हैं. कभी बिकिनी में हॉट डांस दिखाती हैं तो कभी ब्रा के साथ लहंगा पहनकर खूब जचती हैं और उनके ठुमके जान ले लेते हैं.

नम्रता बिकिनी में बोल्ड फोटोशूट कराकर भी चर्चा में आ जाती हैं हाल ही में वो मोनोकिनी पर गहने पहने दिखी थीं. 

click here to join our whatsapp group