logo

TMKOC: बबीता जी ने जेठालाल को लगाया गले, देख पोपटलाल के उड़ गए होश, जल्दी से देखिए वीडियो

 ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बहुत फेमस शो है। यह एक कॉमेडी शो है, तो आपको बता दे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बबीता जी, पोपटलाल के सामने जेठालाल को गले लगाते नजर आ रही हैं। आइए देखते है वीडियो 

 
बबीता जी ने जेठालाल को लगाया गले

कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सभी का पसंदीदा शो है। टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो सभी धारावाहिक को पछाड़ नंबर वन पर बना हुआ है।  यूं तो यह शो अपने कॉमिक टाइम के लिए जाना जाता है। 

लेकिन, शो में दर्शकों को जेठालाल और बबीजा जी की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आती है। वैसे तो जेठालाल की पत्नी दयाबेन और बबीता के पति अय्यर हैं। लेकिन, जेठालाल अक्सर अपनी पत्नी को भूलकर बबीता जी के ख्यालों में खोए रहता है। जेठालाल का सपना है कि वह एक बार बबीता जी को गले लगाए। 

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें-National Highway: इस जिले के लोगों को होगा फायदा, हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी! बनेगा का एक और नया नेशनल हाईवे
​​​​

अब लगता है कि जेठालाल का सपना पूरा होने वाला है। मेकर्स ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब बबीता जी की लॉटरी लगती है तब वह खुशी के मारे जेठालाल को गले लगा लेती है। 

सिर्फ यूजर्स ही नहीं जेठालाल भी ये देखकर हैरान रह जाता है। उसे समझ नहीं आता है कि वह कैसे रिएक्ट करे। बता दें, जब से यह वीडियो सामने आया है तब से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। 

यूजर्स ने किया रिएक्ट

वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए।” वहीं यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर जेठालाल के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “14 साल का वनवास खत्म हुआ।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दिल गार्डन-गार्डन हो गया।” 

यह भी पढ़ें-MG Motor India: MG की सस्ती इलेक्ट्रिक कार 'कोमेट EV' होगी लॉन्च, टाटा टियागो को देगी टक्कर
​​​​​​

तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “जेठालाल को अब मोक्ष मिल जाएगा।” चौथे यूजर ने लिखा, “सपना पूरा हो गया।” पांचवें यूजर ने लिखा, “असली लॉटरी तो जेठालाल की लगी है।” 

यहां देखिए जेठालाल का रिएक्शन

click here to join our whatsapp group