TMKOC फ़ेम प्रिया आहूजा आई जेनिफर मिस्त्री के हक में, पढिए पूरी खबर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभा चुकी जेनिफर मिस्त्री का शो के producer के साथ विवाद चल रहा है। इसमें अब रीटा रिपोर्टर का ब्यान सामने आया है।
Jun 4, 2023, 18:11 IST
follow Us
On
Haryana Update: पिछले दिनों जेनिफर मिस्त्री जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन भाभी का रोल प्ले कर चुकी है ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर आरोप लगाया था । उन्होने असित मोदी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था ।
उनके लगाए गए आरोप के बाद लोगों मे इसको लेकर चर्चा छिड़ी हुई है ,कुछ बता रहे है की जेनिफर मिस्त्री का आरोप गलत है कुछ सही बता रहे हैं । इसी सिलसिले में अब एक ओर मोड़ आया है ।
तारक मेहता शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने एक बयान दिया है । उसने जेनिफर मिस्त्री के लगाए हुए आरोपों को बिलकुल सही बताया है।