logo

Sunny Deol ने पैपराजी के लिए ऐसा क्या मंवागा दिया, जिसे देख उड़ गए होश

Karan Deol Roka Ceremony: सनी देओल परिवार एक छत के नीचे नजर आया और पैपराजी से मजेदार बात भी की...
 
 Karan Deol, Karan Deol wedding, Karan Deol marriage, Karan Deol news, Karan Deol latest news, Karan Deol drisha acharya wedding, Karan Deol roka ceremony video, sunny deol video, sunny deol latest video, Karan Deol house, Karan Deol roka ceremony, Karan Deol roka ceremony video, Karan Deol roka ceremony photo, sunny deol karan deol, abhay deol, sunny deol, bobby deol, dharmendra, zee news hindi, hindi news, news in hindi, latest news in hindi, news hindi, hindi newspaper, करण देओल, सनी देओल, धर्मेंद्र, करण देओल की शादी, करण देओल न्यूज, करण देओल लेटेस्ट न्यूज, and करण देओल वेडिंग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Karan Deol Wedding Video: सोमवार की शाम करण देओल की रोका सेरेमनी (Karan Deol Roka Ceremony) धूमधाम से धर्मेंद्र के बंगले पर हुई. जिसकी रौनक के चर्चे खूब हो रहे हैं. जगमग रोशनी से सराबोर बंगले पर हुई इस सेरेमनी में कई जाने माने चेहरे नजर आए और सभी ने इस फंक्शन को खूब इन्जॉय किया. वहीं सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) और अभय देओल (Abhay Deol) के साथ बाहर पैपराजी से मिलने भी आए और जमकर पोज दिए. लेकिन इस बीच उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसा पूछ डाला कि एक बार को तो पैपराजी भी दंग रह गए. 

Aalso Read:सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, सभी के बैंक से लिया लोन करेगी माफ, जल्दी देखिए पूरी जानकारी

सनी देओल ने पैपराजी से मिलने के बाद उनसे पूछा कि उन्होंने कुछ खाया-पीया या नहीं. तभी पैपराजी की तरफ से कोई जवाब आया जिसे सुनकर सनी ने तुरंत कहा – ‘दारू चाहिए?’ वहीं पैपराजी हंसते हुए मना करने लगे. तभी सनी ने कहा ‘बोटल लाओ’ पैपराजी के साथ सनी देओल की ये मजेदार बातचीत लोगों को खूब पसंद आ रही है. 

18 जून को हो रही शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज रोका सेरेमनी की रस्म पूरी होने के बाद 18 जून को करण देओल की शादी धूमधाम से इसी बंगले पर होगी. बल्कि बाकी सारे प्री वेडिंग फंक्शन भी यही होने की बात कही जा रही है. सनी देओल की होने वाली बहू दृशा आचार्य हैं जो फिल्म निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं. जो कई बेहतरीन और शानदार फिल्मों के निर्देशन कर चुके हैं और वो फिल्म हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक हैं. करण और दृशा एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं और काफी समय से डेट भी कर रहे थे लेकिन अब दोनों ने तय कर लिया कि वो अपने रिश्ते को नाम देंगे. 

Aalso Read:Haryana News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने 6 जिलों में फिर से शुरू MSP पर सरसों की खरीद

फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं करण देओल 
करण देओल ने पल पल दिल के पास फिल्म बॉलीवुड डेब्यू किया था हालांकि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी.