Aadhar card: क्यों है पोषण योजना के लिए बच्चों का आधार कार्ड भी जरूरी?
Haryana Update: (Union Ministry of Women and Child Development) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि पोषण योजना के लाभ हासिल करने के लिए बच्चों का आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं है और सिर्फ मां के आधार का उपयोग करके इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
क्यों देनी पड़ी सफाई:
मंत्रालय की ओर से यह स्पष्टीकरण उस खबर के जवाब में आया है जिसमें दावा किया गया है कि करोड़ों बच्चों को पोषक आहार हासिल करने के लिए जल्द ही आधार कार्ड की जरूरत होगी।
Aadhaar Card की फोटोकॉपी कहीं करते हैं सब्मिट तो हो जाएं सावधान!
मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे के आधार होना अनिवार्य नहीं है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मां के आधार का उपयोग करके बच्चे को पोषण योजना का लाभ दिया जाए।
इसके अलावा पीआईबी ने अपने ‘फैक्ट चेक’ में भी यह स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड को अनिवार्य बताने वाला दावा फर्जी है।
A media report claims that the Aadhar card of children is mandatory for availing the benefits of the POSHAN scheme#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 30, 2022
▶️This claim is #fake
▶️The Aadhar card of children is not mandatory
▶️The Aadhar ID of the mother is required for the Poshan Tracker@MinistryWCD pic.twitter.com/KMBVNccEnh
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने हाल ही में यह प्रस्ताव दिया था कि (Anganwadi Services) आंगनबाड़ी सेवाओं का पोषण ट्रैकर के माध्यम से डिजिटलीकरण किया जाए ताकि पोषक आहार के बच्चों तक पहुंचने की व्यवस्था पर निगरानी रखी जा सके।
PM Kisan Yojna: बिना राशन कार्ड के नहीं होगा रजिस्ट्रेशन, चेक करें अपडेट
11.80 करोड़ बच्चे शामिल:
पिछले साल सरकार ने 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल की अवधि के लिए ('National PM Nutrition Scheme in Schools') ‘स्कूलों में राष्ट्रीय पीएम पोषण योजना’ को जारी रखने की मंजूरी दी थी। सरकार ने बताया था कि इस योजना में देश भर के 11.20 लाख स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 11.80 करोड़ बच्चे शामिल हैं।