logo

Free Cylinder Scheme: गरीब परिवारों के लिए है बड़ी खुशखबरी, जाने किस राज्य में इस बार बटेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

Latest PM Ujjwala Yojna News: सरकार की तरफ से होली के पावन अवसर पर एक शानदार स्कीम निकाली गई है जिसके तहत सरकार सभी गरीबों के अंदर मुफ्त गैस सिलिंडर बांटने वाली है जिसे उनको सीधे दो से ₹3000 का फायदा हुआ।
 
गरीब परिवारों के लिए है बड़ी खुशखबरी, जाने किस राज्य में इस बार बटेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

Haryana Update: तो देर किस बात की आइए खबर में जान लेते है कि किन-किन लोगों को मिलेगा ये Free गैस सिलेंडर। होली खुशियों भरा त्यौहार है और इस त्यौहार के अवसर पर योगी सरकार के द्वारा करोड़ो लोगों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान कर दिया गया है। इस होली पर सरकार करोड़ों की तादाद में लोगों को Free में  Gas Cylinder बांट रही है।


PM Ujjwala Yojana- होली के पावन त्‍यौहार में अब सिर्फ 9 द‍िन बाकी रह गए है और इस मौके पर आपको सरकार की तरफ से Free में Gas Cylinder द‍िया जाएगा। होली के मौके पर यूपी की योगी (UP Government) सरकार प्रदेश के करीब 1.75 करोड़ पात्र पर‍िवारों को Free रसोई Gas Cylinder देने जा रही है।

 

Latest News: Chanakya Niti : सबसे बड़ी ताकत होती है महिलाओं की ये खास चीज, किसी को भी कर सकती है...

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये Gas Cylinder प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत द‍िया जाएगा। Yogi सरकार की योजना के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थ‍ियों को साल में दो बार त्‍योहार के मौके पर Free एलपीजी सिलेंडर देने की योजना है। इससे पहले सरकार ने नवंबर के महीने में द‍िवाली के मौके पर Free एलपीजी सिलेंडर द‍िया था। आप भी यद‍ि यूपी के रहने वाले हैं तो सरकार की Free Gas Cylinder योजना का फायदा उठा सकते हैं।

मुंबई में यह स‍िलेंडर 802.50 रुपये, चेन्‍नई में 818.50 रुपये और कोलकाता में 829 रुपये में म‍िल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव  के ऐलान से पहले 8 मार्च को रसोई गैस की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने की घोषणा की थी। इसके बाद Govt Oil कंपनियों ने शुक्रवार रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर दी। दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई Gas Cylinder की कीमत अब घटकर 803 रुपये रह गई है।


click here to join our whatsapp group