logo

Solar Pump लगवाने पर सरकार दे रही है सब्सिडी

PM Kusum Scheme 2024:सरकार ने आम जनता को दिया बड़ा तोहफा. सरकार का फोकस किसान भाई पर रहे, यूपी में रहने वाले किसानों को सोलर पंप योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
 
Solar Pump लगवाने पर सरकार दे रही है सब्सिडी

Haryana Update: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए सोलर पंप पर सब्सिडी दे रही है, खबर है कि सरकार ने इस योजना के तहत 54,000 सोलर पंप देने की घोषणा की है. यह योजना फरवरी से शुरू की गई है सरकार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभ दे रही है।

जानें आवेदन कैसे करें

किसान भाई अपने लिए इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां आवश्यक चरण दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर अपना आवेदन पूरा किया जा सकता है।
सबसे पहले कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर जाएं।
योजना को यहां पंजीकृत करें.
अब यहां 'सब्सिडी पर सोलर पंप के लिए बुकिंग' पर।
इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन बुक करें।
इसके बाद बुकिंग सफल होने पर आपसे ₹5000 की टोकन मनी जमा कराई जाएगी.
इस प्रक्रिया से आपका आवेदन बन जायेगा.
किसानों के लिए गौरतलब है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पंप के अनुसार बोर होना भी जरूरी है, जो 2 एचपी के लिए 4 इंच, 3 और 5 एचपी के लिए 6 इंच और 7.5 एचपी और 10 एचपी के लिए बताया गया है. एचपी 8 इंच का बोर होना चाहिए।

 


click here to join our whatsapp group