logo

PM Kisan: मोदी सरकार ने 2.83 करोड़ क‍िसानों की करी मौज! अब मिलेगा ज्यादा फायदा

PM Kisan: मोदी सरकार ने 2.83 करोड़ क‍िसानों के लिए किया एक नई योजना का प्रारभ, जानिए पूरी डिटेल्स....
 
PM Kisan: मोदी सरकार ने 2.83 करोड़ क‍िसानों की करी मौज! अब मिलेगा ज्यादा फायदा

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार देश के करोड़ों क‍िसान कर रहे हैं. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि मई के अंत में क‍िसानों के खाते में क‍िस्‍त का पैसे ट्रांसफर कर द‍िया जाएगा. क‍िसानों को 100 प्रत‍िशत पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा देने के ल‍िए योगी सरकार ने 22 मई से बड़ा अभ‍ियान शुरू क‍िया है.

ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान 22 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा. इससे पहले सरकार के नुमाइंदों ने घर-घर जाकर ऐसे क‍िसानों की ल‍िस्‍ट तैयार की है, अलग-अलग कारणों से इससे वंचित हैं.

सानों को लेकर अहम बैठक
ग्राम पंचायत के लेवल पर लगने वाले शिविर में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सेक्रेटरी और लेखपाल आद‍ि मौजूद रहेंगे. प‍िछले द‍िनों मुख्य सचिव ने योजना में अब तक वंचित क‍िसानों को लेकर अहम बैठक की थी. इसमें अलग-अलग व‍िभागों के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या ऐसे क‍िसान हैं जिन्होंने अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया है.

यूपी में अभी 2.83 करोड़ क‍िसानों को पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा म‍िलता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प‍िछले द‍िनों अधिकारियों को निर्देश दिया था क‍ि लगातार अभियान चलाकर प्रदेश के सभी क‍िसानों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ द‍िया जाना चाह‍िए.

इस अभ‍ियान की सीधे-सीधे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की तरफ से मॉनीटरिंग की जा रही है. आपको बता दें पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की अबतक 13 किस्त क‍िसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं.

22 मई से 10 जून तक चलेगा अभ‍ियान
अब पुराने पंजीकृत किसानों के मामले और नए क‍िसानों को योजना से जोड़ने के लिए 22 मई से अभ‍ियान चलेगा. इस अभ‍ियान को 10 जून तक चलाया जाएगा. इस अभ‍ियान के तहत प्रत्‍येक ग्राम पंचायत स्तर पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान चलाया जाएगा. यह अभ‍ियान हफ्ते में पांच द‍िन सोमवार से शुक्रवार चलेगा. अभियान के तहत राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग समेत कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शाम‍िल होंगे.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here

Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here

हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे घर-घर सर्वेक्षण एवं प्रचार-प्रसार अभियान का जायजा अफसरों की तरफ से भी ल‍िया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारी ग्राम पंचायत का दौरा करके शिविर का निरीक्षण करेंगे.

click here to join our whatsapp group