logo

Police Constable Bharti 2023: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, पुलिस विभाग में 7 हजार से ज्यादा पदो पर निकली भर्ती

MP Police Constable Recruitment 2023: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करना चाह रहे हैं, मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्बटेल बनने का जबरदस्त मौका मिल रहा है. MP पुलिस में कांस्टेबल के 7090 पदों पर भर्तियां निकली गयी हैं, ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिये गए विवरणो को पढे 
 
Police Constable Bharti 2023: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, पुलिस विभाग में 7 हजार से ज्यादा पदो पर निकली भर्ती 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  पुलिस विभाग में नौकरी पाने का अवसर ये आपके लिए है. जहां एक तरफ यूपी में 52000 कांस्टेबलों की भर्ती निकलने वाली है. इसके साथ मध्य प्रदेश में भी 7000 से ज्यादा कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है. जिसके द्वारा उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन भरवाएँ जाएँगे। 

नोटिफिकेशन के द्वारा कुल 7090 भर्ती निकाली गई हैं. जिनमें कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Consultancy General Duty) विशेष सशस्त्र बल के 2650, पुलिस जनरल ड्यूटी गैर विशेष सशस्त्र बल के 4444 और पुलिस जनरल ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर के 321 पद शामिल हैं.

कहां भरें फॉर्म

उम्मीदवारों को भर्ती के लिए 26 june से ऑनलाइन आवेदन अपलाई करवाने होंगे  उम्मीदवार आधिकारिक esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर online आवेदन कर सकेंगे. आपको पहले ही बता दे कि 10 जुलाई से पहले ये आवेदन अपलाई  हो जाने चाहिए. वहीं 25 जून से 15 जुलाई के बीच आवेदन में संशोधन (Amendment) किया जा सकेगा.


कौन कर सकता है आवेदन

mp पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हांलाकि अभी तक एसटी वर्ग के लिए यह 8वीं पास है. वहीं कॉन्स्टेबल रेडियो संचालक पदों के लिए 12वीं पास शैक्षिक योग्यता राखी गई है 


आयु सीमा

भर्ती के लिए 18 साल से लेकर 36 साल तक के युवा फॉर्म को अपलाई कर सकते हैं. इसमें राज्य के EWS वर्गों को 3 साल की, महिला उम्मीदवारों को 6 साल की एवं mp के SC, ST OBC वर्ग के उम्मीदवारों को भी 3 साल की छूट दी जाएगी.

सैलरी

पदों पर सलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को 19,500 रुपए से लेकर 62,000 रुपए हर महीने दिये जाएँगे

 

tags: Sarkari jobs, jobs for 10th pass, sarkari naukri, police ki naukri, jobs in police, MP Police Constable Bharti 2023, MPPEB, MP Police bharti 2023, MP Police Constable vacancy, MP Police, mppeb mp police recruitment, mp police constable recruitment, MP Police Constable vacancy notification 2023,एमपी पुलिस भर्ती, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती, एएमपी पुलिस, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन, एमपीपीईबी कांस्टेबल भर्ती,