logo

SBI खाताधारक में दौड़ पड़ी ख़ुशी की लहर, SBI लेकर आई है होश उड़ाने वाली योजना !

SBI account: देश के सबसे बड़े और सरकारी बैंकों में गिना जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) दिन दिनों लोगों का दिल और दिमाग पर राज कर रहा है। जानिए SBI की नई स्कीम के बारें में...
 
SBI खाताधारक में दौड़ पड़ी ख़ुशी की लहर, SBI लेकर आई है होश उड़ाने वाली योजना !

SBI account: देश के सबसे बड़े और सरकारी बैंकों में गिना जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) दिन दिनों लोगों का दिल और दिमाग पर राज कर रहा है। अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो फिर यह खबर ध्यान से पढने की जरूरत है। वैसे तो एसबीआई आए दिन नए-नए प्लान लेकर आता रहता है, लेकिन अब एक ऐसी स्कीम लेकर मैदान में आया है, जिसने बाकी बैंकों के भी होश उड़ाकर रख दिए हैं।

Good news! प्रति हेक्टेयर 13000 रुपये की सब्सिडी अब किसानों के बैंक खाते में जमा होनी शुरू हुई, लिस्ट देखे अपना नाम !
 

अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो फिर जल्द ही इस प्लान का फायाद प्राप्त कर सकते हैं।(SBI account) आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या प्लान है जो तारीख करते नहीं थक रहे। दरअसल, एसबीआई की ओर से अब निवेशकों के लिए लोन की सुविधा दी जा रही है। लोन भी ऐसा की कम ब्याज दर पर आप बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here


एसबीआई ने शुरू किया होम लोन

देश के बड़े व सरकारी बैंक एसबीआई ने खाताधारकों के लिए होम लोन की सुविधा शुरू कर दी है, जिसपर ब्याज के लिए भी मानक तैयार किया हैं। (SBI account)आपको लोन पर ब्याज 0.30 फीसदी से लेकर 0.40 प्रतिशत तक का ऑफर दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं होम लोन में सबसे बड़ी बात है कि कुछ डिस्काउंट भी देने का काम किया जा रहा है, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है। (SBI account)इस ऑफर का आप आराम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर दिक्कतों का सामना करना होगा।

जानिए होम लोन की दरें

एसबीआई की ओर से ग्राहकों होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है।(SBI account) इसकी ब्याज दरों पर 0.30 से लेकर 0.40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिस पर आपको बंपर छूट भी प्रदान की जाएगी, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि बैंक की ओर से इससे भी अलग कई धाकड़ स्कीम चलाई जा रही हैं, जो जो लोगों का दिल जीतती दिख रही हैं।(SBI account) अगर इन स्कीम्स का फायदा नहीं उठाया तो फिर पछतावा करना होगा।

ताऊ खट्टर की बड़ी घोषणा,अब हरियाणा के 17 जिलों को 232 करोड़ रुपये की सौगात, यहां देखें लिस्ट !


click here to join our whatsapp group