logo

चूल्हे पर रोटियां बनाने वाले गरीब परिवारों को ताऊ खट्टर की सौगात, अब फ्री मिलेगी रसोई गैस !

Haryana free kitchen gas: मनोहर सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए मनोहर सौगात देने की योजना बना रही है।योजना के तहत निर्धारित मात्रा से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले पशु पालकों को प्रशासन की ओर से राशि भी प्रदान की जाएगी। जानिए...

 
चूल्हे पर रोटियां बनाने वाले गरीब परिवारों को ताऊ खट्टर की सौगात, अब फ्री मिलेगी रसोई गैस ! 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana free kitchen gas: मनोहर सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए मनोहर सौगात देने की योजना बना रही है।योजना के तहत निर्धारित मात्रा से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले पशु पालकों को प्रशासन की ओर से राशि भी प्रदान की जाएगी।

यानि हरियाणा हर जिले में एक सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित होगा, जिससे गांव के लोगों को फ्री में गैस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए लोगों को पशुओं का गोबर और गीला कचरा मुहैया कराना होगा।

सरकार की इस नई योजना के तहत प्रदेश के सभी 22 जिलों के एक गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट (Bio Gas Plant) स्थापित किए जाएंगे।

RRB ने लगभग 3 लाख पदों पर जारी की नई भर्ती, इस तरह करें आवेदन !

बायो गैस को बढ़ावा दिया जाएगा (Haryana free kitchen gas)

गोबर और गीले कचरे की मात्रा बढ़ने पर पूरे गांव को गैस सप्लाई की योजना है। हसनपुर में बनने वाले बायो गैस प्लांट में 400 क्यूबिक फिट गैस का उत्पादन किया जाएगा, जिससे एक समय में सौ घरों में चूल्हा जलाया जा सकता है।

बायो गैस प्लांट के लिए उपभोग से अधिक गोबर उपलब्ध कराने वाले किसान और पशुपालकों को प्रशासन की ओर से राशि की अदायगी की जाएगी। जबकि गोबर उपलब्ध न कराने और गैस का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं से प्रशासन निर्धारित राशि लेगा।

सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से बेसहारा पशुओं को सहारा मिल सकेगा। 

गैस प्लांट में फिल्टर लगाया गया(Haryana free kitchen gas)

हसनपुर में बनाए जा रहे सामुदायिक बायो गैस प्लांट में फिल्टर लगाया गया है। अभी तक बायो गैस प्लांट से खाना पकाने के दौरान बर्तन काले होने और बदबू आने की शिकायत आती थी, लेकिन सामुदायिक बायो गैस प्लांट में विशेष फिल्टर लगाया जाएगा, जिससे न तो बर्तन काले होंगे और न ही गैस से बदबू आएगी।

योजना के संबंध में पंचायती राज विभाग के एक्सइएन परविंद्र सैनी ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में 6 माह में सामुदायिक बायो गैस प्लांट बनाने का फैसला किया है। करनाल के घरौंडा स्थित हसनपुर गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जो अगले तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 22 जिलों में सामुदायिक बायो गैस प्लांट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। करनाल में पहला सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित करने की योजना है, जिसके अगले तीन महीने में तैयार होने का दावा भी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि आज शहर से लेकर देहात तक गैस पर खाना बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से लकड़ी और अन्य र्इंधन से खाना बनाने की परंपरा लगभग खत्म हो चुकी है। आज एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 1150 रुपये है। गैस की बढ़ती कीमतों ने मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बिगाड़ दिया है। 

बायो गैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे(Haryana free kitchen gas)

उनके बजट को दुरुस्त करने के लिए सरकार ये नई योजना लेकर आई है। इस योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के हर जिले के एक गांव में सामुदायिक बायो गैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे। प्लांट के लिए गांव से ही गोबर और गीला कचरा एकत्रित किया जाएगा, जिससे प्लांट में गैस का उत्पादन होगा।

करनाल के असंध ब्लाक के हसनपुर गांव में ये बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है। इस पर करीब 92 लाख रुपये की लागत आएगी। योजना के अनुसार पहले चरण में हसनपुर में बायो गैस प्लांट बनाया जा रहा है। इससे गांव के 120 घरों में गैस की सप्लाई की जाएगी। 

चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से आई 2023 की नई बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन !

FROM AROUND THE WEB