Bharat Gaurav Train: 21 जून को दिल्ली से रवाना होगी 'भारत गौरव' ट्रेन
internet desk: श्रीराम से जुड़े सभी स्थलों के दर्शन करवाने जाएगी नेपाल

HARYANA UPDTAE: भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने नेपाल में भगवान राम से जुड़े स्थानों के दर्शन के लिए 'भारत गौरव' ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है बता दें कि इस ट्रेन का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है जिसमें भक्त श्रीराम से जुड़े सभी स्थलों के दर्शन कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार भारत गौरव ट्रेन 21 जून को नई दिल्ली से चलेगी।
600 यात्री सफर कर सकते हैं ( 600 passengers can travel)
बता दें कि भारत गौरव ट्रेन में 600 यात्री सफर कर सकते हैं । वहीं ये पहली ट्रेन है जो 21 जून को दिल्ली से रवाना होकर पड़ोसी देश नेपाल तक जाएगी। जहां ये भगवान राम से जुड़े सभी स्थलों धनुषा पहाड़, बावन बीघा क्षेत्र, मां जानकी जन्मस्थली मंदिर और श्री राम विवाह स्थल आदि के दर्शन करवाएगी।
आठ राज्यों से गुजरेगी ट्रेन ( Train will pass through eight states)
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आदि शामिल है। इस ट्रेन का सफर दिल्ली से शुरू होगा फिर ये अयोध्या, बक्सर, सीतामढ़ी होते हुए पहली बार नेपाल के जनकपुर में पहुंचेगी। वहीं वापसी में ये वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम होते हुए दिल्ली आएगी।
ऐसे बुक करवाएं ट्रेन की टिकट ( Book train tickets like this)
आपको बता दें कि श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन करवाने वाली इस ट्रेन में कुल 600 सीटें हैं । वहीं बात करें किराए की तो इसमें सफर करने वाले व्यक्ति को 65,000 रुपये देने होंगे। लेकिन राहत की बात ये है कि ये किराया आप दो साल तक किश्तों में भर सकते हैं। अगर आप भी इस ट्रेन में यात्रा करने चाहते हैं तो इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करवा सकते हैं।