logo

Success Story : जानिए कानपुर की अक्सा काजिम की एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से सफलता की कहानी

Haryana Update :पोस्ट ग्रेजुएट कर रहीं कानपुर की अक्सा काजिम को सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से बॉलीग्रेड स्टूडियोज में पहली जॉब हासिल हो गई है
 
अक्सा काजिम को सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से बॉलीग्रेड स्टूडियोज में पहली जॉब हासिल हो गई है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : पोस्ट ग्रेजुएट कर रहीं कानपुर की अक्सा काजिम को सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से बॉलीग्रेड स्टूडियोज में पहली जॉब हासिल हो गई है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के जॉब रेडी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से कम समय में शानदार नौकरी हासिल कर सकते हैं।


वो कहते हैं ना मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है। सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। अगर आप कुछ करने की ठान लें फिर आप चाहे उम्र के किसी भी पड़ाव में हों अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। यही किया कानपुर की अक्सा काजिम ने, पोस्ट ग्रेजुएट करते समय अक्सा को लगा।

उन्हें एक बेहतर करिअर बनाना चाहिए जिसके लिए उन्हें कोई स्किल हासिल करनी होगी क्योंकि आजकल नौकरी के लिए सिर्फ डिग्री काफी नहीं होती है। सफलता डॉट कॉम से एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद अक्सा को बॉलीग्रेड स्टूडियोज में कंटेंट राइटर की पहली जॉब हासिल हो गई। 


अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करते हुए अक्सा काजिम ने कहा कि मुझे अपने दम पर कुछ हासिल करना था। ग्रेजुएशन के बाद मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया लेकिन मुझे करिअर में कुछ बेहतर करने की चाह थी। एक दिन अमर उजाला न्यूजपेपर पढ़ते समय डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पढ़ा।

इसके बाद मैंने डिजिटल मार्केटिंग क्या है ये इसमें कैसे काम कर सकते हैं ये जानने की कोशिश की और सफलता डॉट कॉम के Advanced Digital Marketing Course में दाखिला ले लिया। सफलता डॉट कॉम की फैकल्टी प्रदीप मिश्रा, प्लेसमेंट मैनेजर प्रीति रावत ने कोर्स के दौरान मेरा कदम कदम पर साथ दिया।

डिजिटल मार्केटिंग टूल्स के साथ मुझे विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू के लिए तैयार किया। कंटेंट राइटिंग को मैं काफी पसंद करती थी इसलिए बॉलीग्रेड स्टूडियोज में कंटेंट राइटर की अपॉरचुनिटी पर इंटरव्यू दिया यहां मेरा सिलेक्शन हो गया। इसके लिए मैं पूरी सफलता टीम का आभार व्यक्त करती हूं। 

अगर आप भी अक्सा काजिम की तरह डिग्री कोर्स के दौरान ही आकर्षक पैकेज पर जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता डॉट कॉम के Advanced Digital Marketing कोर्स की मदद ले सकते हैं। 

FROM AROUND THE WEB