logo

Aloevera Gel: घर पर ऐसे बनाएँ एलोवेरा जैल, लगाते ही त्वचा पर आयेगा निखार

Aloevera Gel Benifits: जो लोग अपनी स्किन का खास ध्यान रखते है या जिनकी त्वचा सुखी हुई है या दाग धब्बेदार है उनके लिए एलोवेरा जैल रामबाण है। इसे आप घर पर भी बना सकते है इस तरह से...
 
Aloe Vera Gel

Beauty Tips: एलोवेरा (Aloevera)एक तरह का पौधा होता है जो हर घर में आसानी से मिल जाता है. इसकी कुछ खासियत होती है जो त्वचा और अंगों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह एक ऐसा पौधा होता है जो पत्तियों में पानी को जेल के रूप में जमा करता है,  यह जेल आपके स्किन को मॉइश्चराइज रखता है और साथ ही स्कार्स के लिए, सनबर्न, मामूली दाग, पिगमेंटेशन, रूखी त्वचा के लिए रामबाण माना जाता है. कई बड़ी-बड़ी कंपनियां थोड़ा सा प्रिजर्वेटिव ऐड करके लाखों की कमाई कर रही हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे किस तरह आप इस जेल को घर पर ही तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे तैयार करने की पूरी जानकारी.

Aloe vera Gel

 

एलोवेरा जेल बनाने की सामग्री (Items for Make Aloevera Gel)
एक एलोवेरा का पत्ता 
चाकू 
ब्लेंडर (मिक्सर)
एक ऐसा डिब्बा जो एयर टाइट हो 
विटामिन सी या विटामिन ई का पाउडर
एलोवेरा जेल सिर्फ एक हफ्ते के इस्तेमाल के लिए बनाएं क्योंकि यह जल्दी खराब भी हो सकता है.

Aloevera Gel homemade  

एलोवेरा के पत्तों को तैयार करें (How to ready Aloevera Gel at Home)
एलोवेरा का एक पत्ता तोड़ने के बाद इसको चाकू की मदद से 2 से 3 पीस में काट कर रख सकते हैं. इसके बाद इसको खड़ा करके थोड़ी देर के लिए किसी थाली में रख दें जिससे इसमें जमा पीले रंग की राल बाहर निकल जाये क्योंकि वो राल आपके त्वचा में इचिंग समस्या को बढ़ा सकती है, उसके कुछ देर बाद आप एलोवेरा को साफ कर लें और उसके उपर के मोटे पत्तों को भी हटा दें. इसे धोने के बाद एक साफ थाली में रख दें.

अब जेल बनाएं 
पता छिलने के बाद आपको एकदम ताजा और नेचुरल जेल दिखाई देगा, एक छोटे चम्मच का उपयोग करके उसे निकालें और अपने ब्लेंडर में डाल दें. इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक ये झाग दार न दिखाई देने लगे. अब आपका जेल तैयार है. एक सप्ताह के लिए आप इसे इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

Aloevera

विटामिन सी (Vitamin C) और विटामिन ई (Vitamin E) जोड़े 
जेल तैयार होने के बाद आप उसमें विटामिन सी और विटामिन ई का पाउडर मिला सकते हैं क्योंकि दोनों में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं. ये आपके एलोवेरा जेल

 


click here to join our whatsapp group