logo

Hair Care Tips: क्या आप भी बालों में रूसी से है परेशान, तो अपनाए मेहंदी का ये ट्रीटमेंट, आएगी बालों में चमक

आजकल हर कोई तेजी से बढ़ता प्रदूषण, खराब खान-पान की वजह से बालों की समस्या से परेशान है, तो चलिए आज हम आपको मेहंदी के ट्रीटमेंट बताते जिससे  आप घर बैठे लंबे, काले और घने बाल आसानी से पा सकती हैं।

 
Hair Care Tips

Hair Care Tips: आजकल  तेजी से बढ़ता प्रदूषण, स्‍ट्रेसफुल लाइफस्‍टाइल और खराब खान-पान हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है। अगर आपके बाल भी छोटे हैं और उनकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो ये खबर आपके काम आ सकती है।

 बालों में मेहंदी लगाने के शानदार फायदे मिलते हैं। घर बैठे लंबे, काले और घने बाल आसानी से पा सकती हैं। बालों का विकास करने के लिए मेहंदी एक प्राचीन और बहुत ही कारगर घरेलू उपचार है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरसों तेल व मेहंदी फायदेमंद होती है।

 नीचे जानिए किन चीजों के साथ मेहंदी लगाने से बालों को फायदा मिलता है।

यह खबर भी पढ़िए :- Tecno ने मार्केट में उतारा अपना नया स्मार्टफोन, मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स और बड़ी बैटरी, कैमरा क्वॉलिटी देगी DSLR को टक्कर

बालों में मेहंदी लगाने की विधि और फायदे

1. हेयर ग्रोथ के लिए

  • बालों की ग्रोथ के लिए सबसे पहले आप मेहंदी की पत्तियों को अच्‍छी तरह पीस लें
  • अब जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्‍हें बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें
  • ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपके बाल मजबूत और लंबे होने लगेंगे

2. रूसी को दूर करने के लिए

  • रुसी को दूर करने के लिए आप सरसों के तेल में मेहंदी व भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें
  • अपने बालों में लगाकर कुछ देर छोड़ दें, आधे घंटे बाद शैम्पू से धो लें

3. झड़ते बालों को रोकने के लिए

  • मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर इसे बालों में अच्‍छी तरह लगाएं
  • ये तेल बनाने के लिए मेहंदी की पत्तियों को तेल में अच्छी तरह गर्म कर रख दें
  • जब ये ठंडा हो जाए तो किसी बोतल में रख दें

यह खबर भी पढ़िए :- Top 5 CNG Car : ये है देश की टॉप सबसे धाकड़ CNG कार, माइलेज और तगड़े फीचर्स देख भूल जाओगे Electric कार

4. ड्राई बालों के लिए

  • इसके लिए आप मेहंदी में अंडे का उपयोग करें
  • यह मिश्रण बाल को और चमकदार बना देता है
  • इसे बनाने के लिए मेहंदी के पत्ते को उबालें और इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं
  • अब बालों में इसे लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। 1 घंटे बाद शैम्पू से बालों को धो लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now