logo

अब नोएडा की राते होंगी और भी शानदार, बार रहेंगे खुले

Noida News : इस साल की अंत तक नोएडा एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो जाने के मद्देनजर नाइटलाइफ एक्टिविटी और भी बढ़ जाने की संभावना है।
 
 
अब नोएडा की राते होंगी और भी शानदार, बार रहेंगे खुले
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : नोएडा और एनसीआर में शराब के शौकीनों के लिए रात को गुलजार बना देने वाली खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार यहां की नाइटलाइफ में और रंग भरने के साथ ही रेवेन्यू जेनरेट करने के इरादे से बार खुलने की टाइमिंग को बढ़ाने जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि अब नोएडा के बार सुबह 4 बजे तक खुले रहेंगे। ऐसा ही फैसला गाजियाबाद को लेकर भी किया जा सकता है।

अधिकारियों के साथ बैठक में नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया इन नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष वरुण खेड़ा ने अपील की करते हुए कहा कि नोएडा में बार की टाइमिंग को दिल्ली और गुड़गांव जैसे शहरों के बराबर होना चाहिए जहां पर नाइटलाइफ अधिक गुलजार रहती है।

खेड़ा ने कहा कि नोएडा में तमाम ऐसे ऑफिस हैं जो देर रात तक या 24 घंटे भी खुले रहते हैं। ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो नाइट शिफ्ट के बाद अगर बार आना चाहें तो उन्हें शहर में ऑप्शन नहीं मिलता, जिससे वह दिल्ली या गुड़गांव की तरफ चले जाते हैं।

कमिश्नर की तरफ से इस संबंध में जारी किए गए लेटर में बताया गया कि नोएडा और गाजियाबाद दोनों ही एनसीआर का हिस्सा है। उसके साथ ही स्थानीय लोगों की प्रति व्यक्ति आय और आर्थिक गतिविधियां भी एनसीआर के शहरों के बराबर है। इसलिए रेवेन्यू जनरेट करने के नए सोर्स की तलाश की जा रही है। समिति इसको लेकर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर ही सबमिट कर देगी।