logo

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाइयों को खिलाएं ये पांच मिठाई, पलक झपकते ही बन जाएगी ये मिठाई

Raksha Bandhan 2023: ये 5 प्रकार की अच्छी और टेस्टी मिठाईया बनाओं, साथ ही अपने भाईयों को खिलाओं, देसी घी में बने ये मोतीचूर के लड्डू सभी को खाने में अच्छे और टेस्टी लगते हैं, गुलाब जामुन, छैना, घेवर, नारियल की बर्फी। 
 
Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023: त्योहारों के समय में लोग मार्केट से मिठाईयां खरीद लेते हैं, लेकिन उन मिठाईयों में मिलावट की जाती हैं, इस लिए कुछ ही मिठाईयां बाजार से खरीदनी चाहिए, वैसे बहुत से लोग अपने घरों में त्योहारों के नाम पर मिठाईयां बनाते हैं,  इस त्योहार पर आप भी अपने भाईयों के लिए ये 5 प्रकार की अच्छी और टेस्टी मिठाईया बनाओं, साथ ही अपने भाईयों को खिलाओं। 

Raksha Bandhan Special : इतने बजे बांधे अपने भाइयो को राखी, ये मानी जाती है सबसे शुभ घड़ी

1- मोतीचूर के लड्डू

इस मिठाई को आप पहले से ही बना के रख सकते हैं, देसी घी में बने ये मोतीचूर के लड्डू सभी को खाने में अच्छे और टेस्टी लगते हैं, इस मिठाई को आप अपने घर भी बना सकते हो। 


2- छैना

वैसे तो छैना हर मिठाई की दुकानों पर आसानी से मिल जाता है लेकिन अगर आप इसे घर पर बनाएंगी तो इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा। इसे बनाते वक्त आप अपने और अपने भाई की पसंद का फ्लेवर भी एड कर सकती हैं। 


3- गुलाब जामुन

इस मौसम में गर्मागर्म गुलाब जामुन खाना किसे नहीं पसंद होता। ऐसे में आप रक्षाबंधन के दिन के लिए घर पर ही गुलाब जामुन तैयार कर सकती हैं।

4- नारियल की बर्फी

जिन लोगों को ज्यादा मीठा खाना नहीं पसंद होता, उनके लिए नारियल की बर्फी काफी सही विकल्प है। इसमें चीनी की मात्रा कम डाल सकती हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। 

5- घेवर

रक्षाबंधन के त्योहार पर घेवर खाने का काफी महत्व होता है। अगर आप घर पर घेवर बनाएंगी तो इसे खाकर आपका भाई भी खुश हो जाएगा। 
Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन कल हैं या परसों, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त, भद्राकाल

Tags: Raksha bandhan 2023, lifestyle news, rakshabandhan sweet recipes, rakshabandhan 2023 sweet recipes, latest sweet dishes on festival 2023, raksha bandhan sweets, what to eat in raksha bandhan, sweets for brothers in rakshabandhan, sweets on special occasion,delicious sweets, Food Photos, Latest Food Photographs, Food Images, Latest Food photos


click here to join our whatsapp group