logo

Relationship Mistakes: ये 4 गलतियां रिश्‍ते को बना देती हैं कमजोर, आज ही बदल लें वरना जीवन भर पछताएंगे

Relationship Mistakes: रिश्‍तों में जब तक जीवंतता रहती है, यह आसान लगता है और बोझिल बनने से बचा रहता है.ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन सी गलतियां रिश्‍ते को बोरिंग बना देती हैं.

 
Relationship Mistakes

Relationship Mistakes: जब हम किसी रिश्‍ते में जाते हैं तो जीवन के उतार-चढ़ाव रिश्‍ते को मैच्‍योर बनाने का काम करते हैं. सुख दुख, प्‍यार, मनमुटाव, ये सारी चीजें एक बेहतर रिश्‍ते की जरूरत होती है. ऐसी चीजें एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ाने और रोमांस को बनाए रखने का भी काम करते हैं.

अगर आपके रिश्‍ते में बोरियत आ रही है और आप यह महसूस कर रहे हैं कि आपके बीच कुछ खास नहीं बचा है तो यह संंकेत है कि आपके बीच का रिश्‍ता बोरिंग हो चुका है. यह कई बार आपके खुद की गलतियों की वजह से होता है. यहां हम आपको बताते हैं किन गलतियों की वजह से रिश्‍तों में बोरियत आ जाती है.

इन गलतियों से रिश्‍तों में आती है बोरियत

रोमांच का अभाव
अगर आप एक ही ढर्रे में जीवन जी रहे हैं और कुछ भी नया नहीं कर रहे, तो यह आपके जीवन को बोरिंग बनाने का काम कर सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि साथ में कुछ रोमांचक पल गुजारें. रिश्‍ते की बोरियत को दूर करने के लिए यह जरूरी है.

इसे भी पढ़ें : BSNL Recruitment 2023: BSNL में बिना परीक्षा के ऐसे पाएं नौकरी, फटाफट ऐसे करें आवेदन

कोशिश ना करना
अगर आपको लगता है कि अपने रिलेशन में बोरियत आ रही है तो बेहतर होगा कि आप इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास करें. इसके लिए आप आपस में बात करें और कुछ सरप्राइज दें. बिना किसी मेहनत या प्रयास के कुछ भी हासिल नहीं होता, रिलेशनशिप में भी यह नियम लागू होता है.

खुद के लिए निकालें सम
अगर आप खुद के लिए समय नहीं निकालेंगे तो खुद को खुश भी नहीं रख पाएंगे. इसके लिए जरूरी है कि आप अकेले भी समय बिताएं और खुद के शौक आदि को पूरा करें.

ऐसा करने से आप पार्टनर और अपने लिए स्‍पेस निकाल पाएंगे. बेहतर रिलेशन के लिए पर्सनल स्‍पेस भी जरूरी है. इसके लिए आप अकेले या दोस्‍तों के साथ कभी कभी वक्‍त गुजारें और घूमने जाएं.

 इसे भी पढ़ें : Tata की इस SUV ने Innova-Scorpio की फुला दी सांसें, कभी बोलेरो को भी दे थी मात

रिश्ते को बनाएं कंफर्टेबल
अगर आपके रिश्‍ते में बहुत अधिक फॉरमैलिटी है तो यह आपके रिश्‍ते को बोरिंग बना सकता है. प्रयास करें कि आपके बीच रिश्‍ता कंफर्टेबल हो और आप हर बात बिना अधिक विचार किए एक-दूसरे को शेयर कर सकें. ऐसा करने से रिश्‍ते में उबाहट नहीं आती है और दोनों एक-दूसरे के साथ अच्‍छा महसूस करते हैं.

click here to join our whatsapp group