Travel Update: खुशखबरी, रेलवे दे रहा सुनहरा मौका, चार दिन और पांच रात का गोवा टूर पैकेज, लीजिए मजा
Goa News: आपको बता दें, की आप गोवा जाना चाहते हैं। IRCTC ने क्रिसमस पर गोवा घूमने के लिए एक एयर टूर पैकेज बनाया हैं, जानिए पूरी डिटेल।

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की यात्रा का शौक रखने वाले हर व्यक्ति का गोवा घूमने का सपना होता है। कितनी भी उम्र हो, आपने गोवा घूमने (Travel Plan For Goa) का सपना सजाया होगा।
Andaman Travel: अगर बना रहें है कहीं घुमने जाने का प्लान, तो जान लें इन जगहों के बारे में
क्रिसमस (क्रिसमस) के मौके पर लोगों को घूमने का प्लान बनाना आम है। ये खबर आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है अगर आप भी क्रिसमस पर कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं। IRCTC ने क्रिसमस पर गोवा घूमने के लिए एक एयर टूर पैकेज बनाया है।
CHRISTMAS SPECIAL GOA CARNIVAL (EHA067) IRCTC का एयर टूर पैकेज है। ये हवाई यात्रा का पैकेज चार रातों और पांच दिनों का है। इस टूर पैकेज में आप उत्तरी और दक्षिणी गोवा घूम सकेंगे। IRTC का यह पैकेज दिसंबर 24 को कोलकाता में शुरू होगा।
यात्रा बीमा शामिल होगा
इस यात्रा पैकेज में फ्लाइट ट्रैवलिंग मोड शामिल होगा। कोलकाता से हैदराबाद जाकर इंडिगो एयरलाइन्स से गोवा जाएगा। टूर पैकेज में चार ब्रेकफास्ट और चार डिनर हैं, जो आपकी मील योजना है। इस टूर पैकेज में ग्रुप में कुल 10 लोग होंगे। टूर पैकेज में आप चार दिन चार स्टार होटल में रुकेंगे। इस यात्रा पैकेज में आपको ट्रैवल बीमा भी मिलेगा।
टूर पैकेज के एकमात्र बुकिंग पर 61,940 रुपए खर्च होंगे। डबल शेयरिंग 47,970 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग 45,640 रुपए होगा। 5 वर्ष से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 44,470 रुपए और 2 वर्ष से 4 साल तक के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 43,480 रुपए खर्च होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद इसे खरीद सकते हैं।