Hero ने लॉन्च कर दि है अपनी Xtreme 160R 4V, लुटा लोगो का दिल , यहां है सारी जानकारी

Hero Xtreme 160R 4V: hero motocorp ने दावा किया है कि रफतार में इनके द्वारी launch की गई हीरो एक्सट्रीम 160R अपने सेगमेंट में अभी तक की fast bike होने वाली है । इसी के साथ Hero ने इसकी कीमत को भी बता दिया है, इनकी ये बाइक केवल 1.27 lakh rs. (एक्स-शोरूम) दी जा रही है ।
HARYANA UPDATE: Hero द्वारा दी जा रही इस बाइक में आपको स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और pro 3 वेरिएंट्स में पेश की जा रही है, यदि आपको भी यह बाइक पसंद है तो इसे ऑनलाइन या official hero dealership के जरिए आप इसे बुक कर सकते हैं ।
हम आपको बता दे की इस बाइक की delivery जुलाई के 2nd week से शुरू हो जाएगी ।
Xtreme 160R 2023 की कीमत-
हम आपको बता दे इस बाइक के standard varient की कीमत 1,27,300 रुपये, connected varient की 1,32,800 रुपये और pro varient की 1,36,500
रुपये (ex-showroom) में बताइ जा रही है ।
एक्सट्रीम 160R 4V का इंजन-
आपको बता दे की इस बाइक में आपको 163.2cc का नया इंजन दिया जा रहा है इसी के साथ आपको , 4-stock, एयर-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा है ।
हम आपको बता दे की यह बाइक 85000 rpm पर 16.9PS की पॉवर और 6600rpm पर 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है । आपको ये भई जान लेना चाहिए की यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है ।
आपको जान लेना चाहिए की बॉक्स टाइप स्विंग आर्म के साथ इस बाइक को ट्यूबलर अंडरबोन डायमंड टाइप फ्रेम के हिसाब से बनाया गय है ।
आपको बता दे की 2V वाले इंजन में 15.2PS का पॉवर और 14Nm का टार्क जेनरेट मिलता है ।
Hero Xtreme 160R 2023 aditional features:-
यह बाइक आपको अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स के डिजाइन के साथ मिलता है । कंपनी ने ध्यान में रखते हुए इसके रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट भी उप्लबध करवा दिया है ।
Hero ने safety के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक उप्लबध करवा दिए हैं और इसी के साथ इसमें आपको सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है ।
कंपनी ने इस बाइक के Standard varient के फ्रंट में आपके लिए टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक उप्लबद कराया है ।
अबकी बार तो इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए हैं । आपको बता दे की आपको इस बाइक की लंबाई 2029mm, चौड़ाई 793mm और ऊंचाई 1052mm देखने को मिलेगी और इसी के साथ इसमे व्हीलबेस 1333mm का दिया गया है ।
इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm दी गई है औऱ इसी के साथ इसके सीट की ऊंचाई 795mm है ।
Hero Xtreme 160R 2023 features:-
हम आपको बता दे की इस बाइक में आपको एलसीडी कंसोल के जरिए bluetooth conectivity भी कंपनी द्वारा दी जा रही है । अबकी बार कंपनी ने पिछले मॉडल के सिंगल पीस यूनिट की जगह स्पोर्टियर, स्प्लिट सीट सेटअप उप्लबध करवाया है ।
इसको और अधिक प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक को रिडिजाइन स्विचगियर के साथ तैयार किया है । इसमें आपके लिए एलईडी लाइटिंग और उसके साथ एक डिजिटल कंसोल भी दिया है ।
आपको बता दे की ये बाइक अपने सेगमेंट की TVS Apache RTR 160R,और Bajaj Pulsar N160 जैसी बाइकों सिधी टक्कर देगी ।
tags: Hero Xtreme 160R 4V, Xtreme 160R 4V, hero motocorp,new launch bike, Hero Xtreme 160R 4V launch,
1.27 lakh rs., official hero, pro 3 वेरिएंट्स , Xtreme 160R 2023, standard varient ,connected varient,pro
varient, Hero Xtreme 160R 4V ex-showroom price,160R 4V,163.2cc new bike, 85000 rpm,16.9PS,
Hero Xtreme 160R 2023 aditional features,ABS,safety,Hero Xtreme 160R 2023 features,bluetooth conectivity
, TVS Apache RTR 160R,Bajaj Pulsar N160,trending bike