Maruti cars Amazing Features: नए साल से बढ़ने जा रहे हैं मारूति की कारों के दाम
Automobile Desk. एक अच्छी कार रखने का हर किसी का सपना होता है। ऐसे में आप अपने सपने को पूरा करने के लिए कदम उठा रहे हैं और मारूति की कार लेने का सोच रहे हैं तो आज की ये खबर आपके लिए है।
Maruti cars rate increase:
आपको बता दें मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने आगे की सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयां बाजार से वापस मंगाई हैं.
मारुति कि इन प्रभावित कारों की मैन्युफैक्चरिंग 2 से 28 नवंबर 2022 के दौरान की गई थी. कंपनी ने कहा, ‘‘आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है. इसे सीट बेल्ट खुल सकती है.’’
नए साल से महंगी हो जाएंगी मारुति की कारें
मिली जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी की कारें नए साल से महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने हाल ही में कहा कि वह अगले महीने से अपने कई मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही है.
हालांकि कीमतों में वृद्धि सभी मॉडलों में अलग-अलग होगी. कार कंपनी की मानें तो वह इन्फ्लेशन और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स के कारण कॉस्ट प्रेशर के चलते सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी.
पिछले महीने 14 प्रतिशत बढ़ी मारुति की बिक्री
बता दें मारुति सुजुकी की कुल थोक बिक्री नवंबर में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 रही. कंपनी ने नंवबर 2021 में डीलरों को 1,39,184 वाहनों की आपूर्ति की थी.
प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने का प्लान
नवंबर महीने मारुति कंपनी ने 19,738 वाहनों की सेल्स की थी. लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मारुति ने नवंबर 2022 में 2,660 वाहन बेचे. मारुति सुजुकी इंडिया को उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के आखिरी तक कंपनी का सेल्स नेटवर्क 3,700 के मार्क को छू लेगा.