logo

Ad Block: अगर आप भी है फोन पर बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान, तो जान लें कैसे करें ब्लॉक

Ad Block: यदि आप भी इन मोबाइल एड्स से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक उपाय बताने वाले हैं जिससे आप इन एड्स को पूरी तरह से दूर कर सकते हैं। इसके बावजूद, ये चाल केवल एंड्रॉयड फोन्स पर काम करती है।
 
 
Ad Block
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ad Block: आजकल फोन से हर काम करना संभव है। मोबाइल फोन से डिजीटल भुगतान से लेकर खरीददारी तक बहुत कुछ करना बहुत आसान है। इंटरनेट पर सर्फिंग करते समय हमें कई पॉप अप एड्स काफी परेशान करते हैं। कई बार परीक्षणों से अधिक एड्स देखे जाते हैं, जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है। यदि आप भी इन मोबाइल एड्स से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक उपाय बताने वाले हैं जिससे आप इन एड्स को पूरी तरह से दूर कर सकते हैं। इसके बावजूद, ये चाल केवल एंड्रॉयड फोन्स पर काम करती है।

Latest News: Haryana News: तीन करोड़ की लागत से बन रहे ज्ञान मानसरोवर की सीएम खट्टर ने रखी नींव, नशा मुक्ति अभियान को दी हरी झंडी

 

विज्ञापनों को ब्लॉक करने के निम्नलिखित कदमों को पढ़ें: 

स्टेप 1: पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स पर जाएं। 

स्टेप 2: सेटिंग में जाकर Private DNS लिखकर सर्च करना होगा। Search करते ही ये विकल्प आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

स्टेप 3:  Private DNS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। इनमें Off, Auto और Private DNS प्रोवाइडर होस्ट नाम होंगे। 

स्टेप 4:  प्राइवेट DNS प्रोवाइडर के होस्ट नाम का विकल्प इनमें से चुनना होगा। अपना DNS होस्ट नेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम यहां दिखाई देगा।  

स्टेप 5:  इस बॉक्स में "dns.adguard.com" लिखकर हिट और कोट्स को सेव नहीं करना होगा। Adguard DNS सर्वर इसके बाद आपके फोन का उपयोग करेगा।

इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ऐप पर जाते समय आपको पॉप-अप एड्स नहीं देखने को मिलेगा अगर आप इन निर्देशों का पालन करेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि ये प्रक्रिया स्पोटिफाई और यूट्यूब जैसे साइटों पर विज्ञापनों को ब्लॉक नहीं करती है।