ताजमहल जैसा बंगला अब दुबई में खरीदने जा रहा है एक भारतीय, लोग जान कर हैरान है की है कौन ये भारतीय
Marble House: ताजमहल जैसा बंगला अब दुबई में खरीदने जा रहा है एक एक भारतीय लोग जान कर हैरान है की है कौन ये भारतीय और ये ताजमहल दुबई के अमीरात हिल्स की गेटेड कम्युनिटी में बना हुआ है और इस हवेली का नाम 'मार्बल पैलेस' रखा गया है
जो बी इस नाम को सुनतहि वो हो अत है इस का दीवाना। और अब ये 70,000 वर्ग फीट एरिया में फैला 'मार्बल पैलेस' बिकने जा रहा है इस हाउस को हमरे देश के एक भारतीय खरीदने जा रहा है।
2,847 करोड़ रुपये (359 मिलियन डॉलर) में बिक रहा हैऔर यह दुबई का सबसे महंगा घर बताया जा रहा है.
कितने हजार वर्ग फीट में फैला है बंगला
हब बता दे आप को ये दुबई का सबसे महगा घर है जो 70000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और ये दुबई के अमीरात हिल्स की गेटेड कम्युनिटी में बनाया गया है इस हवेली का नाम 'मार्बल पैलेस' रखा गया था
और आज ये दुबई के साथ साथ हमारे देश के लोगो को बी बहुत पसंद आया है जिस ने बी इसे देखा है वो इस का दीवाना बन गया है और या जाने के सपने देखने लगा है.
कब पूरा हुआ निर्माण
इस हवेली का निर्माण जो है वो 15 साल पुरे होने के बाद तैयार हुआ था और इसे आगरा के ताजमहल जैशा ही बनाया गया है कुशल कारीगरों ने सोने की पत्ती की
880,000 शीट का इस्तेमाल कर इसे बनाया है. इस पैलेस को खरीदने में अभी तक दो लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. इनमें से एक भारतीय बताया जा रहा है.65,000 वर्ग फीट में फैली इस प्रॉपर्टी का मास्टर बेडरूम 5 ,000 वर्ग फीट का नापा गया है।
Weight Loss Tips: सिरदर्द और बढ़ते वजन से हैं परेशान तो अभी अपनाएं ये आसान सा नुस्खा
ग्राउंड फ्लोर पर एंटरटेनमेंट और खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है घर की खासियत जानकर आप बी इसे देखने और या जाने के सपने देखने लग जहॉ गे।
tags:
Dubai, Taj Mahal, Indian, Marble Palace, expensive house, gated community, 70,000 sq ft, sale, Agra, skilled craftsmen, gold leaf, 880,000 sheets, Indian buyer, 65,000 sq ft, master bedroom.