Car: धड़ाधड़ बिक रही रही है अब सस्ती फैमिली कार, लोगो को बना लिया है अपना दीवाना

Haryana update: अब सस्ती फैमिली कार ने दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है और शोरूम के बार नहीं लेने के लिए लगी हुई है लम्बी लाइने नहीं आ रहा है लोगो का नंबर।
Hatchback Car: सबसे ज्यादा दुनिया में मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री हो रही है , और हम बता दे की इसी के साथ सस्ती फैमिल कारअपने 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है पहले की बात करे तो सबसे ज्यादा यूनिट्स मारुति सुजुकी बलेनो की हुई है पर अब ऐसा नहीं है अब दुनिया में सस्ती फैमिल कार ने अपना दबदबा बना लिया है हम अलग-अलग महीनों की बात करे तो बलेनो की कुल 28,754 यूनिट्स बिकीं थी और फिर ये अपने आप में दुनिया की सबसे नंबर बन कार रही है और अब तो सस्ती फैमिल कार ने लो
Sussess Story: डॉक्टर से बनीं IAS तीसरे प्रयास में Crack किया UPSC जाने पूरी डीटेल
ज्यादा बिकने वाली 10 कारें
1. मारुति बलेनो- 19,567 यूनिट्स बिकीं,2. मारुति स्विफ्ट- 18,864यूनिट्स बिकीं3., मारुति वैगनआर- 17506यूनिट्स बिकीं4., हुंडई क्रेटा- 16,843 यूनिट्स बिकीं,5. टाटा नेक्सन- 15,323 यूनिट्स बिकीं,6. मारुति ब्रेज़ा- 14,967 यूनिट्स बिकीं,7. मारुति ईको- 13,987 यूनिट्स बिकीं,8. मारुति डिजायर- 12,643 यूनिट्स बिकीं,9,. टाटा पंच- 10,985 यूनिट्स बिकीं,10. मारुति अर्टिगा- 8,586 यूनिट्स बिकीं ,ये वो कार है जो 2023 में सबसे ज्यादा बिकी है
मारुति सुजुकी बलेनो
बलेनो दुनिया की नंबर बन कार है जो बहुत बार टॉप में आ चुकी है और सबसे आगे रही है, इसमें ऐसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए है और प्राइस रेंज की बात करे तो 7.31 लाख रुपये से 10.87 लाख रुपये अब तक रही है. और ये चलने में सबसे ज्यादा टॉप में रही है.
UPSC Interview Questions: बताओ किस जानवर का दूध Pink Colour का होता है?
सीएनजी पर आउटपुट कम होता है और ये 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी ऑप्शन के साथ होती है पर सीएनजी वर्जन ये बस 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है .माइलेज के लिए इसमें एक ऐसा आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दे दिया है जो बहुत बढ़िया है.