क्या आप भी जानना चाहते हैं की आपका पार्टनर WhatsApp पर किससे करता है सबसे ज्यादा बात, अपनाएँ ये आसान सी ट्रिक
Whatsapp दुनियाभर में ये बातचीत का एक कॉमन जरिया है. अगर आपका पार्टनर भी ज्यादातर समय WhtsApp पर चैटिंग करते हुए गुजारता है तो, आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका पार्टनर किससे बात कर रहा है.
WhatsApp Trick: Whatsapp मैसेजिंग आज तकरीबन हर कोई करता है, भारत ही नहीं दुनियाभर में ये बातचीत का एक कॉमन जरिया है. कई बार लोग अपने पार्टनर को Whatsapp पर ज्यादा चैटिंग करते हुए देखते हैं तो परेशान हो जाते हैं.
सुरक्षा के नजरिए से भी कई बार इस बारे में जानना जरूरी हो जाता है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी ज्यादातर समय WhtsApp पर चैटिंग करते हुए गुजारता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है
क्योंकि अब आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका पार्टनर WhatsApp पर किसे सबसे ज्यादा मैसेज भेज रहा है और लगातार चैटिंग कर रहा है. इसके लिए आसान सी WhatsApp ट्रिक है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
यह खबर भी पढ़िए :- LPG Cylinder Price Update: आज 1 April से घटे एलपीजी सिलेंडर के दाम, अब होगी मात्र इतनी कीमत
दरअसल ये एक फीचर है जिसके बारे में आप सभी को जान लेना चाहिए.
वैसे तो ये काम करने का सबसे आम तरीका यही है कि आप सबसे पहले अपने पार्टनर के फ़ोन का पासवर्ड लेकर WhatsApp ओपन करें और उनके चैट्स वगैरह पर नजर डालें और उनके ग्रुप्स चेक करें.
हालांकि आप अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो आप कई अन्य तरीके भी अपना सकते हैं जैसे दोस्तों से बातचीत, या रिश्तेदारों से बातचीत करके या फिर अन्य करीबियों से बातचीत करके भी आप इस बारे में जान सकते हैं कि आपका पार्टनर किससे सबसे ज्यादा बातचीत कर रहा है.
अगर ऐसा करने में कोई समस्या है तो ये तरीके भी आपके बड़े काम आएंगे.
पार्टनर किससे कर रहा है सबसे ज्यादा चैटिंग
1. सबसे पहले अपना वॉट्सएप ओपन करें और साइड कॉर्नर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
2. वहां सेटिंग्स पर क्लिक करें, वहां आपको कई ऑप्शन्स नजर आ जाएंगे.
यह खबर भी पढ़िए :- Gujarat Titans ने चेन्नई को पांच विकेट से दी मात, सुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई जीत
3. वहां आपको स्टोरेज एंड डेटा नाम का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
4. यहां आपको कई ऑप्शन्स दिख जाएंगे. वहां मैनेज स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
5. वहां क्लिक करते ही आपके कई सारे ऑप्शन्स दिख जाएंगे. जो सबसे पहला नाम होगा, उससे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं.