logo

Ferrari 296 GTS: Ferrari Brand New Car हुई Launch, वो भी अपने शानदार Look और Advance Features के साथ

Haryana Update: यह कन्वर्टिबल और नॉन कन्वर्टिबल दोनों ही मॉडल्स में उपलब्ध होगी, इस कार की कीमत 6.24 करोड़ रूपए एक शोरूम से शुरू होने वाली है
 
Ferrari 296 GTS: Ferrari Brand New Car हुई Launch, वो भी अपने शानदार Look और Advance Features के साथ

Ferrari 296 GTS: आपको बता दें कि इसमें 8 स्पीड F1 ड्यूल क्लच गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है। यह एक हाइब्रिड कार है इसीलिए इसमें 7.5 किलो आटा वाला बैटरी भी लगाया गया है।

इस Ferrari कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4565 मिलीमीटर, चौड़ाई 1958 मिली मीटर और ऊंचाई 1191 मिली मीटर का है। वही इसमें आपको 2600 मिली मीटर का व्हीलबेस और 1540 किलोग्राम का वजन मिलता है।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

विश्व भर में जब भी स्पोर्ट्स कार की बात आती है तो वहां पर सबसे पहले फेरारी का नाम लिया जाता है। अब कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्स कार फेरारी 296 जीटीएस (Ferrari 296 GTS) को लॉन्च किया है।

 जबरदस्त लुक और पावरफुप इंजन के साथ आने वाली यह कार स्पीड प्रेमियों को काफी पसंद आने वाली है।

Cheapest Diesel Cars: खरीदे डीजल कारें वो भी सस्ते दामों में

इस कार को एरो सिटी स्थित एक होटल में पेश किया गया है। इस नई स्पोर्ट्स कार में 2993 सीसी का इंजन मिलता है

यह इंजन इसे 3 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ पाने में सक्षम है। वही यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.6 सेकेंड में ही पकड़ लेती है। 

Market में धूल उड़ा रहा है Redmi 11 Prime Phone, Price में हुई भारी गिरावट


click here to join our whatsapp group