Google देवता को लगी 7000 करोड़ की चपत, की थी अपने यूजर की लोकेशन ट्रैक

Haryana Update: आप जिस चीज के बारे में सर्च करते हैं और देखते हैं जिसे आप खरीदने का प्लान करते हैं, वही सब, कुछ मिनटों में आपको उसका विज्ञापन दिखने लगता है। लेकिन नए नियमों के तहत, गूगल यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक करता है उसके कई कारण हैं, और अगर यूजर्स Location Track को बंद कर देते हैं तो Google लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकता। लेकिन बता दें की आप गलत सोच रहे हैं। क्योंकि अगर आप ट्रैकिंग बंद कर देते हैं तो भी गूगल आपको ट्रैक करना बंद नहीं करता।
Google देवता के खिलाफ हाल ही में एक मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें कंपनी पर यूजर्स को गुमराह करने का आरोप लगा है। इस केस में कहा गया है कि कंपनी (Google)ने यूजर्स को उनकी लोकेशन की जानकारी कैसे और कब ट्रैक की जाती है और क्या जानकारी सेव की जाती है, को लेकर गुमराह किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके जुर्माने के तौर पर Google को करीब $93 मिलियन का भुगतान करना होगा, जो लगभग 7,000 करोड़ रुपये बनते है।
DA Hike Rules: केन्द्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, DA मे बढ़ोत्तरी से पहले कर दिया बड़ा ऐलान
यह केस कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल, रॉब बोंटा ने दर्ज करवाया था। ईजिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने यूजर्स को उनके लोकेशन डाटा पर ज्यादा कंट्रोल के लिए गलत इंप्रेशन दिया है। बोंटा ने एक बयान में कहा, "हमारी जांच से पता चला है कि Google ने अपने यूजर्स को कहा था कि एक बार ऑप्ट आउट करने के बाद वह उनकी लोकेशन को ट्रैक नहीं करेगा लेकिन वो यह नहीं कर रहा था। गूगल अपने बिजनेस के बेनिफिट के लिए अपने यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करना जारी रखता है।"
हालांकि, गूगल ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। लेकिन गूगल कंपनी अब समझौता करने के लिए सहमत हो चुकी है और $93 मिलियन के पेमेंट करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, Google के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने बताया है कि हाल के वर्षों में किए गए सुधारों के अनुसार, हमने इस मामले को हल कर लिया है जो पुरानी प्रोडक्ट पॉलिसी पर आधारित था। इन्हें पहले ही बदला जा चुका है।
tags: google data collection policies, गूगल लोकेशन ट्रैकिंग, गूगल देगा जुर्माना, गूगल, लोकेशन ट्रैकिंग, google location tracking, गूगल को जुर्माना, 7000 करोड़ का जुर्माना, US News