logo

Hero HF100: Mileage के मामले मे एकदम झकास है ये बाईक, जानिए इसके Amazing Features और Price

Hero HF100 Technology: यह बाइक आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) यानि i3s Technology से लैस है, इसकी वजह से इसमें ईंधन का कम उपयोग होता है.
 
hero hf100

Hero HF100 Amazing Features: यदि आप भी जल्द ही नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कुछ कम है तो आज हम आपको जानकारी देने जा रही है एक ऐसी बाइक के बारे में जो कीमत में तो किफायती है ही साथ ही इसका माइलेज भी जबरदस्त है.

जी हां! हम बात कर रहे हैं देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की HF100 Motorcycle के बारे में. आइए जानते है कौन सी चीज इस बाईक को बनाती है खास. 
 

Hero HF100 Ex Showroom Price in Delhi
 

सबसे पहले बात करते हैं इसकी कीमत के बारे मे. Delhi मे Hero HF100 की शुरुआती मूल्य 55,450 रुपये (Ex Showroom Price) है. जिसके मूल्यों में अभी कुछ दिनों पहले ही वृद्धि हुई है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस बाइक में खास.

Hero HF100 Dimensions: 
 

Hero की इस बाइक HF100 की ऊंचाई 1045 mm, लंबाई 1965 mm और चौड़ाई 720 mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सैडर हाईट 805 mm और इसका व्हीलबेस 1235 mm है. इस बाइक का कुल भार 110 किलोग्राम कहा जा रहा है.

Hero HF 100 Mileage: 
 

ह बाइक Hero की आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) यानि i3s टेक्नोलॉजी से लैस है, इसकी वजह से इसमें ईंधन का कम उपयोग होता है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चल सकती है. यानि HF100, 65 Km/L की Mileage देती है.

Hero HF100 Engine and Performance
 

Hero HF100 में एक 97.2 cc के 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड Engine का उपयोग किया गया है, जो 8,000 rpm पर 7.91 bhp का पावर आउटपुट और 5,000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस कर रहा है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है. ये बाईक को अच्छी Performance देता है.

Hero HF100 Colour Options:
Hero ने अपनी इस किफायती बाइक को केवल Black & Red Theme Combination के साथ ही मार्केट में पेश किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now