logo

Honda New Scooter: जल्द ही बाजार मे आ रही है Honda Rivo, Activa को दे रही है टक्कर, जल्द ही पेश होगी दुनिया की बड़े बाजारों मे

Honda Rivo:बाइक निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने थोड़े समय पहले  नई स्कूटर होंडा डीओ 125 (Honda Diol 125) को देश के बाजार मे उतार है ।  इसके बाद अब जानकारी मिल रही है कंपनी ने भारत में एक नए स्कूटर के Design को Patent कराया है।
 
honda revo new scooter news

Honda New Scooter: इन दिनों देश की टू व्हीलर कंपनियों काफी ग्रो कर रहा है। कंपनी आए दिन नए नए मॉडल बाजार मे लाती रहती है। बाइक निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने थोड़े समय पहले  नई स्कूटर होंडा डीओ 125 (Honda Diol 125) को देश के बाजार मे उतार है ।  इसके बाद अब जानकारी मिल रही है कंपनी ने भारत में एक नए स्कूटर के Design को Patent कराया है। 

कंपनी जल्द ही बाजार मे नया स्कूटर ल रही है 

बताया जा रहा है की कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना नया स्कूटर होंडा रिवो फेसलिफ्ट (Honda Reva Facelift) के नाम से लॉन्च करने की तैयारी मे है। Pawreful इंजन के साथ इस स्कूटर को पेश कर् रहे है। इस स्कूटर मे आपको बेहेतर mailage के साथ अच्छी परफॉर्मेंस देगा। जापान में होंडा रेवो फेसलिफ्ट (Honda Reva Facelift) का बेस मॉडल बहुत समय से बिक रहा है ओर लोग उसे बहुत पसंद भी कर रहे है। 

इस Variant को दुसरे बाजारों में भी जल्द ही उतारेगी 

ऐसे में कंपनी ये चाहती है की फेसलिफ्ट वेरिएंट को दुनिया के दूसरे बड़े बाजारों में पेश किया जाए जिससे बिक्री को बढ़ाया जा सके। खबरों की माने तो कंपनी इस स्कूटर को Supra सीरीज के अंतर्गत लॉन्च करेगी। फिलहाल इस Series में कंपनी Supra GTR 150, 125cc और Supra X 125 को बेचा जा रहा है।अभी तक इन्हें भारतीय बाजारों मे पेसह नहीं किया गया है। Mainly कंपनी इन्हें मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया में Sale कर रही है। 

latest Update: Haryana News: पानीपत में कांग्रेस विधायक पर ईडी की छापेमारी, धर्म सिंह छौक्कर की कोठी पर पहुंची टीम

कीमत क्या होगी उसके बारे मे अभी कोई जानकारी नहीं है 

Honda Supra X 125 में कंपनी ने 124.89 सीसी का Single सिलेंडर इंजन दिया है. जो 10 bhp की Maximum Power और 9.3 Nm का Peak Torque जनरेट करता है। 109.17 का इंजन इसमे आपको मिलेगा। जिसकी Maximam Power 8.8 bhp की है और 8.7 Nm का पीक टॉर्क Generate करने की है। जानकारी के हिसाब से रेवो फेसलिफ्ट में भी कंपनी द्वारा इसी इंजन का प्रोयग कर रही है। इसकी कीमत के बारे मे अभी तक कुछ पता नहीं है।

 

click here to join our whatsapp group