logo

Hero Splendor का रुतबा खत्म करनेआ रही हैं Honda की धांसू बाइक! जल्द शुरू होगी डिलीवरी, जाने कीमत और फीचर्स

Hero Splendor Plus बाइक 100 सीसी कम्युटर मोटरसाइकल सेगमेंट में राज कर रही है. लेकिन अब हीरो की स्पलेंडर को टक्कर देने के लिए होंडा ने मार्च में 100 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक Honda Shine 100 को लॉन्च किया था 

 
Honda Shine 100

पिछले कई सालों से हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor Plus बाइक 100 सीसी कम्युटर मोटरसाइकल सेगमेंट में राज कर रही है. लेकिन अब हीरो की स्पलेंडर को टक्कर देने के लिए होंडा ने मार्च में 100 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक Honda Shine 100 को लॉन्च किया था और अब इस की डिलीवरी जल्द शुरू होने वाली है.

Honda Shine 100 की कीमत

होंडा ने मार्च में अपनी इस मोटरसाइकल को 64,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ ग्राहकों के लिए मार्केट में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद इस बाइक की बुकिंग को शुरू कर दिया गया था और अब rush lane की रिपोर्ट से इस बात की जानकारी सामने आई है कि होंडा की 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च हुई इस बाइक की डिलीवरी अगले महीने मई 2023 से शुरू होने की उम्मीद है.

also read- खुशखबरी! हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर चला प्रशासन का चाबुक,100 स्कूलों पर लगाया लाखों का जुर्माना

Hero की Spendor बाइक बढ़िया माइलेज और परफॉर्मेंस के वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है और अब होंडा की ये बाइक भी उम्मीद की ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए बढ़िया फरफॉर्म करेगी.

अब तक सामने आए टीजर्स से इस बात का संकेत मिल रहा है कि होंडा शाइन 100 का भी फोकस एरिया बढ़िया माइलेज को ऑफर करना है. ये बाइक Splendor Plus की तरह ही 65kmpl का माइलेज ऑफर कर सकती है.

also read- खुशखबरी! हरियाणा में खोले जाएंगे 286 पीएम-श्री स्कूल, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने किए कई बड़े ऐलान

फीचर्स

होंडा की इस बाइक में आप लोगों को बेसिक एनालॉग डैश मिलेगा जो वॉर्निंग लाइट्स के अलावा स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स दिखाएगा. 100 सीसी सेगमेंट में उतारी गई इस बाइक में आपको अलॉय व्हील्स, टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, बड़ी सीट और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम मिलेगा.

इन बाइक्स से Honda Shine 100cc की सीधी टक्कर

100 सीसी सेगमेंट में ना केवल Hero Splendor बल्कि Bajaj की Platina भी पहले से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है, ऐसे में होंडा की ये बाइक मार्केट में हीरो और बजाज की इन दोनों ही मॉडल्स को कांटें की टक्कर दे सकती है.a


click here to join our whatsapp group