ऑटो मार्किट में तूफ़ान लाने आ रही Honda की नई SUV Honda Elevate, मिलेंगे ये स्पेशल फीचर्स
अगर आप भी नई धाकड़ कार लेने की सोच रहे है तो आपको बता दे की Honda Cars India जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू SUV Elevate को लॉन्च करने जा रही है. इसमें बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.
Honda Elevate: Honda Cars India जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने हालही में अपनी इस कार से पर्दा उठाया था. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इसे इस साल के मध्य में बाजार में उतार सकती है.
होंडा जल्द ही अपनी नई SUV Elevate को भारतीय बाजार में उतारने का प्लान बना रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो लॉन्च के बाद ये कार सीधी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को टक्कर दे सकती है. साथ ही इसमें बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.
Honda Elevate Design
यह खबर भी पढ़िए :- ISRO Recruitment 2023: इसरो में रिसर्च साइंटिस्ट समेत विभिन्न पदों निकली भर्ती, सुनहरा मौका! 7 अप्रैल से पहले करे आवेदन
नई होंडा एलिवेट में फ्रंट में ब्रांड लोगो के साथ चौड़ा ग्रिल दिया जाएगा. इसके साथ ही कार में LED हेडलैंप, गोल फॉग लैंप और डीआरएल भी देखने को मिल जाएगा. लंबाई के मामले में ये एसयूवी करीब 4.3 मीटर तक लंबी हो सकती है.
Honda Elevate Features
कंपनी अपनी इस कार में शानदार फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें माना जा रहा है कि बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में आपको एडीएएस सिस्टम भी मिलेगा जो कार को सुरक्षा के मामले में बेहतर बनाएगा.
इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ऑटो हाई बीम, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग भी दिए जा सकते हैं.
Honda Elevate Engine
इस नई कार के इंजन की बात करें तो कंपनी अपनी इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में 1.5 लीटर आईवीटेक पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराएगी. और वहीं 1.5 लीटर एटकिंसन इंजन देने पर भी विचार किया जाएगा.
इन दोनों इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जोड़ा जाएगा. साथ ही दूसरा इंजन हाईब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है.