कोरिया फीचर के साथ Hyundai Exter मचाएगी धमाल, देगी शानदार माइलेज, जाने कीमत
क्या आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे है, तो आपको बता दे की Hyundai अपनी नई कार Exter को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, तो जानिये कार की पूरी डिटेल्स
भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से बड़ रहा है। ऐसे में आए दिन नई-नई कारें लॉन्च की जा रही है। इसी सिलसिले में कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी नई कार Exter को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।
आपको बता दें की कंपनी ने अपने ऑफिशियल साइट पर भी इस कार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है Coming Soon। माना जा रहा है की इस कार का सीधा टक्कर Tata की Mini Suv Punch से होगा। कंपनी ने केवल इसकी तस्वारे ही शेयर की है उसके अलावा कोई डिटेल सामने नहीं आया हैं।
Hyundai Exter इंजन
इस Mini Suv को कई बार टेस्टींग के दौरान भी देखा जा चुका है। माना जा रहा है की इस कार में चार सिलेंडर का 1197 cc का इंजन दिया जाएगा। वहीं इसको Hyundai i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। वहीं इस कार को कंपनी मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी लॉन्च कर सकती है।
कई रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया जा रहा है की इसका CNG वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके ट्रांसमिशन को लेकर कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है।
Hyundai Exter फीचर्स
बात करें Hyundai Exter के फीचर्स की तो हुंडई जो पहले से अपने कारों में Key features देती है वो तो रहेगा ही। साथ ही इसमें कुछ और जोड़ भी सकती है। आगे की लुक की बात करें तो आपको H डिजाइन का DRL मिलेगा जो कार को Aggresive लुक देगा। इसके साथ ही आपको 2 प्रोजेक्टर लाइट भी मिलेगी।
इन कारों से होगा सीधा टक्कर
Hyundai की इस कार का टक्कर Nissan की Magnite, Maruti Suzuki Ignis, Mahindra KUV100, Renault Kiger, Tata Punch से होगा।
Hyundai Exter कीमत
कीमत को लेकर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये अनुमान लगाया जा रहा है की इसका कीमत 6 लाख से 9 लाख के बीच हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो इस कार को कंपनी भारत में अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है।