अगर आपका बजट भी 20 लाख तक का है तो आप निराश ना हो, हम लेकर आए है आपके लिए Top 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Haryana update:
top 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सुची इस प्रकार है -
1. MG Comet -
इस बजट में आने वाली पहली गाड़ी का नाम एमजी कॉमेट है । इसकी कीमत आपको लगभग 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक देखने को मिलती है ।
इसी के साथ इस गाड़ी में आपको 17.3 kWh की बैटरी दी जाती है, ये बैटरी एक बार चार्ज होने पर लगभग 230 किमी तक चल सकती है ।
2. TATA Tiago -
दूसरे नंबर पर नाम आता है TATA की Tiago का जो की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है । आपको ये गाड़ी लगभग 8.69 लाख रुपये से लेकर 12.03 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम में देखने को मिलेगी ।
इसमे आपको 24 kWh का बैटरी पैक दिया है जिससे कि ये गाड़ी एक बार चार्ज होने पर 315 किमी तक चल सकती है ।
3. TATA Tiago Electric car -
तीसरे नंबर पर भी आपको TATA की Tiago Electric car ही देखने को मिलेगी लेकिन यह एक सेडान कार होने वाली है।
आपको ये गीड़ी 12.49 लाख एक्स-शोरूम से लेकर 13.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक मिल जाएगी । इस गाड़ी को पावर देने के लिए कंपना ने इसमे 26 kWh का बैटरी पैक दिया है और इसके कारण यह 315 किमी तक की रेंज निकाल सकती है ।
4. Mahindra XUV 400 -
चौथे नंबर पर आपको mahindra कंपनी की तरफ से मिलने वाली XUV 400 electric car देखने को मिलेगी । बता दे कि आपको ये गाड़ी
लगभग 15.98 लाख एक्स-शोरूम से लेकर 18.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलेगी ।
mahindra की तरफ से इसमे आपको 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलेगी ।
यह गाड़ी में 456 किमी तक की रेंज हासिल करने में क्षमता है ।
5. TATA Nexon EV max -
पांचवें नंबर की गाड़ी का नाम TATA Nexon EV max है । अगर आपको भा ये गाड़ी चाहिए तो आप इसको 16.49 लाख एक्स-शोरूम से लेकर 19.54 लाख एक्स-शोरूम तक मिल जाएगी ।
इस गाड़ी में 40.5 kWh का बैटरी पैक दिया है जिसके कारण ये 453 किमी की रेज निकालती है ।
Tags: Haryana update, Top 5 electric car, Electric Cars Under 20 Lakhs, Best car under 20 lakh, MG Comet, TATA Tiago, TATA, Tiago, TATA Tiago Electric car, electric sedan car, Tiago Electric car, TATA electric car, Mahindra XUV 400, Mahindra, XUV 400 electric car, TATA Nexon EV max, Nexon EV, trending, best demanding car, best electric car under 20 lakhm, demanding electric car