logo

Mahindra Thar: महिंद्रा थार ले आयें मात्र 5 लाख में, इस गाड़ी में मिल रहे हैं बेहतरीन फ़ीचर्स

Mahindra Thar: नए अवतार में आने के बाद से महिंद्रा थार की डिमांड में तेजी से इजाफ़ा हुआ है, यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे महिंद्रा थार को सिर्फ 5 लाख रुपए में घर ला सकते हैं.  

 
mahindra thar

Mahindra Thar EMI Calculator: महिंद्रा ने कुछ महीने पहले अपनी थार एसयूवी (Mahindra Thar) का नया 4X2 वेरिएंट लॉन्च किया. इससे पहले यह कार सिर्फ 4X4 वेरिएंट में ही मौजूद थी. नया वेरिएंट आने के बाद महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये हो गई है. इसमें अब आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलने लगे हैं.

इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150PS/320Nm) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130PS/300Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118PS/300Nm) मिलता है. नया वेरिएंट आने के बाद से महिंद्रा थार की डिमांड में तेजी देखी गई है. हाल यह है कि थार के बेस वेरिएंट पर अब 1.5 साल तक की वेटिंग है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे महिंद्रा थार को सिर्फ 5 लाख रुपए में घर ला सकते हैं.  

Weird Couple: शख्स ने अचानक पत्नी की शादी दूसरे से करा दी, फिर बाद में करने लगी तारीफ

Mahindra Thar Price
Mahindra Thar की कीमत 9.99 लाख रुपये से 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. ग्राहक इसे दो ट्रिम्स: AX(O) और LX में खरीद सकते हैं. एसयूवी में अधिकतम 4 लोग बैठ सकते हैं. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 5 रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं. 

Mahindra Thar EMI Calculator
अगर आप कार का बेस वेरिएंट (AXO Diesel RWD) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 11.38 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है. 

IAS Interview Question: लड़की से पूछा ऐसा सवाल, आपकी कोन सी चीज गोरी होती है ओर लड़के की काली?

उदाहरण के लिए हम 5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 13,565 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (6.38 लाख रुपये) के लिए आप 1.75 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now