OLA लेकर आ रही है अपनी बजट इलेक्ट्रिक कार, 400 KM की रेंज के साथ देगी Tesla को सीधी टक्कर

Haryana Update: अभी कुछ समय पहले इंटरनेट पर OLA की इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें और जानकारी लीक हुई है ।
इन तस्वीरों से ये पता चल रहा है कि OLA की ये इलेक्ट्रिक कार Tesla की कारो को न केवल लुक्स के माइने में बल्कि फीचर्स में भी पुरी तरह टक्कर देने वाली है ।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पता चल रहा है कि ये गाड़ी अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है और अभी ये गाड़ी प्रोडक्शन के लिए पुरी तरह तैयार नहीं है ।
गौर करने की बात तो ये है कि इससे पहले जब ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी दी थी तो उसके साथ एक टीजर भी लॉन्च किया था ।
कंपनी द्वारी लॉन्च हुए इस टीजर में हमे एक लाल रंग की कार का फ्रंटर लुक देखने को मिला था । इसमें हमे एक शानदार गाड़ी की लाइट्स के साथ-सीथ ओला का डिजाइन भी देखने को मिला था ।
ये गाड़ी आपको सेडान मॉडल में देखने को मिलेगी-
सुनने में आ रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक की ये गाड़ी सेडान होगी । जैसा आप देख सकते है कि ये गाड़ी टेस्ला मॉडल 3 की तरह देखने को मिल रही है । लेकिन वही दूसरी तरफ इस कार के पीछे की तरफ से आपको अलग सा डिजाइन दिख रहा है ।
इस गाड़ी को पुरी तरह एयरोडायनमिक बनया है । हमे इस गाड़ी का व्हीलबेस भी काफी बेहतर देखने को मिल रहा है । जैसा आप सभी जानते है कि ज्यादा
व्हील बेस होने का एक सीधा फायदा ये होता है कि आप इसमे बड़ा बैटरी पैक लगा सकते है ।
इसी के साथ-साथ व्हील बेस ज्यादा होने के कारण आपको स्पेस भी ज्यादा मिलेगा ।
इस गाड़ी में भी आपको बाकि गाड़ियो की तरह फ्रंट ग्रिल नहीं मिलेगा । आपको बता दे कि इस कार में दी गई हैडलाइट्स को एक एलईडी लाइट की लाइन कनेक्ट करती है ।
यह भी पता चल रहा है कि इस गाड़ी को डुअल टोन में लॉन्च किया जाने वाली है । यह भी उम्मीद की जी रही है कि इस गाड़ि में आपको पैनारॉमिक सनरूफ भी देखने को मिल सकती है ।
OLA गाड़ी की रेंज और कीमत-
अभी तक कंपनी ने इस गाड़ी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है । अभी तक तो कंपनी की तरफ से इस गाड़ी का नाम भी सामने नहि आया है । साथ ही इस गाड़ी की कीमत और रेंज के बारे में भी कुछ भी सामने नही आयी है ।
लेकिन सूत्रों की माने तो इस ओला इलेक्ट्रिक कार की रेंज लगभग 400 किलोमीटर से ज्यादा होने वाली है । अब सबसे अहम सवाल ये उटता है कि इस गाड़ी की कीमत क्या होने वाली है, तो हम आपको बता दे कि इसकी कीमत लगभग 12 से 15 लाख हो सकती है ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ओला इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2024 में शोकेस किया जा सकता है ।
अभी ये केवल कॉन्सेप्ट कार के तौर पर ही तैयार हुई है और अभी तक ये सामने नही आया है कि ये गाड़ी प्रोडक्शन के लिए कब तैयार होगी ।
tags: OLA, OLA electric scooter making company, OLA electric car, trending, trending news, breaking news, electric car, new electric car, new OLA electric car launchs soon, best budget electric car, best electric car then Tesle, best milage electric car, electric car under 15 lakh, most waiting car, most demanding electric car,