logo

OLA ने स्टूडेंट और कर्मचारियों के लिए पेश किया जोरदार ऑफर, सिर्फ ₹61,999 में ले जाए अपने घर

क्या आप कोई स्टूडेंट है या फिर आप किसी कॉर्पोरेट से है तो, OLA एक खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आप OLA S1 और OLA S1 PRO को  मात्र ₹61,999 में खरीदे सकते है। 

 
OLA

क्या आप कोई स्टूडेंट है या फिर आप किसी कॉर्पोरेट से है तो ये जानकारी आपके लिए होने वाला है क्योंकि ओला आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। स्टूडेंट्स के लिए और कॉर्पोरेट के कर्मचारियों के लिए।

 इस ऑफर में आप OLA S1 और OLA S1 PRO को खरीद सकते हैं। OLA S1 मात्र ₹61,999 की प्राइज पर आप ले जा सकते हैं और उसमें EMI का ऑप्शन भी मौजूद है।

EMI स्टार्ट होगी मात्र ₹2199 से यानी लगभग ₹2200 से इसकी EMI भी स्टार्ट हो जाएगी। वो भी लो इंट्रेस्ट रेट पर। अब यह ऑफर आपको कैसे मिलेगा इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के लिए आपको यह जानकारी पूरा जानना पड़ेगा .

यह भी पढ़े:  हरियाणा के करनाल जिले की बेटी प्रियंका बनी जज, 59वी रैंक प्राप्त कर बढ़ाई प्रदेश की शान

 आज मैं आपको बताऊँगा कि इस ऑफर का फायदा आप कैसे ले सकते हैं क्योंकि ओला ने ये ऑफर निकाला है। लेकिन बहुत सारी टर्म्स और कंडिशन के साथ में आप इस ऑफर का फायदा कैसे ले सकते हैं.

OLA S1 पर क्या ऑफ़र है स्टूडेंट और कॉरपोरेट कर्मचारी के लिए

सबसे पहले देखिये OLA S1 की बात करते हैं जिसपर कंपनी ने कहा है की इसको ₹61,999 की एक्स शोरूम प्राइस पर खरीदा जा सकता है तो इस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस है ₹1,09,999.

कॉर्पोरेट और स्टूडेंट के स्पेशल डिस्काउंट अगर इस पर लागू किया जाता है तो यह रहेगा ₹3000 और यहाँ पर एक्स्चेंज वैल्यू की मैक्सिमम रेट ₹45,000 है। 

यह भी पढ़े:  Namrata Malla ने हॉट नशीली अदाओं से बिखेरा हुस्न का जलवा, वीडियो देखे उड़ जाएंगे होश

मान रहे हैं इसका मतलब अगर आपके पास में पुराना पेट्रोल वाला स्कूटर है तो आप पुराने पेट्रोल वाले स्कूटर की एक्स्चेंज कीमत मैक्सिमम ₹45,000 तक यहाँ पर ले सकते हैं। यानी की ये आपको बेस्ट वैल्यू उसकी देने का प्रयास करेंगे। 

तो ₹45,000 आपको वहाँ से इसकी प्राइस मिल जाएगी तो इस तरह से एक शोरूम रेट जो है वो इसकी ₹61,999 हो जाएगी। यानी की आप अपना पुराना पेट्रोल स्कूटर एक्स्चेंज करवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। इस पर EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now