logo

Oneplus Pad Review: 40000 का डेली एंड्राइड पैड, टैबलेट मार्किट में एंट्री के लिए पहला अच्छा प्रयास

OnePlus Pad के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। OnePlus Pad का मुकाबला Apple iPad 10 जैसे टैबलेट के साथ है।

 
Oneplus Pad Review: 40000 का डेली एंड्राइड पैड, टैबलेट मार्किट में एंट्री के लिए पहला अच्छा प्रयास
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus Pad ने अपने पहले एंड्रॉयड टैब को कुछ दिन पहले ही भारत में पेश किया है। OnePlus Pad को हालो ग्रीन कलर में पेश किया गया है। OnePlus Pad के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। OnePlus Pad का मुकाबला Apple iPad 10 जैसे टैबलेट के साथ है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि 40 हजार रुपये की रेंज में कौन-सा टैबलेट बेस्ट है।

OnePlus Pad Review: डिजाइन

OnePlus Pad को केवल हालो ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। जबकि आईपैड चार्स ब्लू, पिंक, सिल्वर और येल्लो में उपलब्ध है। OnePlus Pad अपने डिजाइन के मामले में बाजार में इस सेगमेंट मौजूद किसी भी टैब पर भारी पड़ता है। OnePlus Pad के साथ मेटल बॉडी मिलती है जिसका फील प्रीमियम है। 

Today Rain Alert: मौसम विभाग ने इन पांच जिलों मे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जानिए कौन से वे पांच जिले

पैड काफी पतला है और इस्तेमाल करने में हेवी नहीं लगता है। यह महज 6.5mm पतला है। ऐसे में OnePlus Pad को स्लिम डिजाइन वाला टैब कहा जाएगा। OnePlus Pad का कुल वजन 552 ग्राम है। आईपैड का वजन 477 ग्राम है। 

हाथ में लेकर इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स आते हैं। टैबलेट के किनारे राउंड डिजाइन वाले हैं। टैब के साथ कीबोर्ड और स्टाइलश पेन को कनेक्ट करने के लिए पोगो पिन भी मिलता है। इसके साथ OnePlus Magnetic कीबोर्ड मिलता है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसका लुक काफी प्रीमियम है और यह लेदर टेक्स्चर के साथ आता है। 
यह कीबोर्ड मैग्नेटिक पिन के साथ आता है, ना कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ। कीबोर्ड के साथ नंबर कीज भी मिलती हैं और होम, रिसेंट टैब, वॉल्यूम आदि के लिए फंक्शन कीज भी हैं। कीबोर्ड के साथ ट्रैक पैड भी मिलता है जो कि बढ़िया है। OnePlus Stylo stylus की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। वनप्लस पैड और आईपैड दोनों को लंबे समय इस्तेमाल के लिए लिहाज से डिजाइन किया गया है।

OnePlus Pad Review: डिस्प्ले

 OnePlus Pad में 11.61 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 2800x2000 पिक्सल है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। आउटडोर में डिस्प्ले की ब्राइटनेस को लेकर दिक्कत नहीं होती है। iPad 10 में 10.9 इंच की आईपीएस स्क्रीन मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 2360x1640 पिक्सल
दोनों की डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर्स अच्छे है। OnePlus Pad के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जबकि iPad की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। यदि आप मनोरंजन के लिए यह टैब खरीदते हैं तो आपको कोई समस्या नहीं होने वाली है।

OnePlus Pad Review: परफॉरमेंस

OnePlus Pad में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है जिसे हमने इससे पहले कई प्रीमियम स्मार्टफोन में भी देखा है। इस टैब में 12GB LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। टैब में सिम कार्ड स्लॉट नहीं है, जबकि आईपैड में सिम कार्ड स्लॉट मिलता है, हालांकि हॉटस्पॉट और वाई-फाई की सुविधा मिलती है
इसके अलावा इसकी स्टोरेज को आप बढ़ा भी नहीं सकते हैं। OnePlus Pad में OxygenOS 13.1 मिलता है जो कि एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। टैब के ओएस का कस्टमाइजेशन आईपैड ओएस जैसा ही है। इसे भी नीचे से ऊपर की स्वाइप करके रिसेंट यूज एप को देखना होता है। OnePlus ने बेहतर व्यू के लिए एप को रीसाइज करने के लिए OxygenOS में कई सारे बदलाव किए हैं
दो एप्स एक साथ ओपन होने पर भी यूजर्स को दिक्कत नहीं होती है। एक ही बार में तीन एप्स को स्क्रीन पर एक साथ देखा जा सकता है। रिव्यू के दौरान गेमिंग में भी हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। गेमिंग के दौरान टैब 32fps, 55fps और 60fps ग्राफिक्स को हैंडल कर लेता है। ओवरऑल गेमिंग और डेली यूज परफॉरमेंस वनप्लस टैब की अच्छी है। 

OnePlus Pad Review: कैमरा

OnePlus Pad में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अच्छी लाइट में कैमरा बढ़िया रिजल्ट देता है। लो लाइट में कैमरा थोड़ा परेशान करता है। कैमरे के साथ HDR इफेक्ट मिलता है। नाइट मोड में संतोषजनक फोटो क्लिक होती है। रियर कैमरे से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। वीडियो का डायनेमिक रेंज और कलर्स अच्छे हैं, लेकिन वीडियो में थोड़ा शेक आता है।

OnePlus Pad Review: बैटरी लाइफ

इसमें Wi-Fi 6 के साथ ब्लूटूथ 5.3 और सैटेलाइट नेविगेशन मिलता है। टैब में 9510mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W का चार्जर बॉक्स में मिलता है। OnePlus ने इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया है। सिक्योरिटी के लिए टैब में फेस अनलॉक और पिन मिलता है।
OnePlus Pad की बैटरी लाइफ अच्छी है। नॉर्मल गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के बाद भी बैटरी दो दिनों तक आराम से चल जाती है। एच वीडीयो टेस्ट में हमें करीब 18 घंटे का बैकअप मिला। चार्जिंग स्पीड अच्छी है। करीब 30 मिनट में 47 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज करीब डेढ़ घंटे में होता है।

FROM AROUND THE WEB