logo

Poco Launch: Poco मचाने वाला है मार्किट में तहलका

Poco Launch News:आज यानि 11 January को पोको अपना एक नया फ़ोन लांच करने वाली है। इसके बारे में काफी चीज़े लीक हो चुकी है। आइये इस बारे में जाने।
 
poco
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update, New Poco Phone Launch: पोको का नया फोन पोको X6 सीरीज आज (11 जनवरी) लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग से पहले फोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं. इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर अलग से माइक्रोसाइट बनाई गई है और ऐसा बताया गया है कि पहली बार ऐसा होगा जब किसी फोन में मीडियाटेक Dimensity 8300 Ultra होगा.

फ़ोन की विशिष्टता (Specification Of Phone)

पोको ने कंफर्म कर दिया है कि आने वाले सीरीज़ का प्रो वेरिएंट (Pro Variant) भारत का पहला ऐसा फोन होगा जो कि HyperOS स्किन पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 (Android 14) पर काम करेगा. लेकिन स्टैंडर्ड वेरिएंट (Standard Variant) पोको X6 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI आउट ऑफ द बॉक्स पर ही चलेगा. हीट मैनेजमेंट के लिए, पोको X6 सीरीज के फोन में स्टेनलेस स्टील 5000mm2 वेपर चैंबर की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा इसके प्रो वेरिएंट में 12GB रैम और 512GB बिल्ट-इन स्टोरेज भी हो सकती है.

इसके अलावा कंपनी ने पहले कंफर्म किया है कि पोको X6 प्रो स्मार्टफोन लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा चिपसेट (Latest MediaTek Dimensity 8300 Ultra Chipset) के साथ आएगा. दूसरी तरफ वेनिला पोको X6 मॉडल में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC होने की बात सामने आई है.ये फोन वाइल्ड बूस्ट 2.0 गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन से लैस होंगे. यह नई तकनीक मोबाइल में तेज़ लोडिंग टाइम, स्मूथ गेमप्ले और ज़्यादा सटीक प्रतिक्रियाएं प्रदान करने का दावा करती है.

कैमरा की विषेशता (Camera Specification)
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन के रियर में OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा होगा. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा.

पोको X6 सीरीज़ के फोन में 120Hz डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है. कैमरे के तौर पर पोको के इस सीरीज़ के दोनों फोन में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर हो सकता है. आने वाले फोन इस दमदार फोन में 67W फास्ट चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

Samsung Launch: सैमसंग लेकर आया है यह ज़बरदस्त Products