logo

Hyundai Exter के ये 5 ख़ास फीचर्स जो Tata Punch को देंगे टक्कर! जानें डिटेल

Hyundai Exter को एक नए रंग में पेश कर रही है, जिसे कंपनी ने 'रेंजर खाकी' (Ranger Khaki) नाम दिया है। इसमें कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है।

 
These 5 special features of Hyundai Exter will give competition to Tata Punch Know details
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हुंडई अपनी नई किफायती मॉडल Hyundai Exter को लॉन्च करने जा रही है। इस छोटी एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। जिसे ग्राहक 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Punch को टक्कर देगी और संभव है कि कंपनी इसे इसी प्राइस ब्रेकेट में लॉन्च भी करे। हुंडई ने बीते कुछ दिनों से इस एसयूवी से जुड़ी तमाम जानकारियों को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है। जिसमें इंजन डिटेल से लेकर फीचर्स तक कई बातें शामिल हैं। इस एसयूवी में कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो कि मौजूदा Punch में देखने को नहीं मिलता है। तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में- 

Redmi Watch 3 Active लॉन्च से पहले Xiaomi की ग्लोबल वेबसाइट पर उपलब्ध, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

 इंजन ऑप्शन: 

हम सबसे पहले बात करेंगे दोनों एसयूवी के इंजन विकल्प की, Exter को कंपनी नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और बाई-फ्यूल यानी कि CNG वेरिएंट में भी पेश कर रही  है।Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है। जो कि आपको ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिलती है। ये पेट्रोल वेरिएंट का इंजन 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

FROM AROUND THE WEB