logo

Top 5 CNG Car : ये है देश की टॉप सबसे धाकड़ CNG कार, माइलेज और तगड़े फीचर्स देख भूल जाओगे Electric कार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोग इलेक्ट्रिक और CNG खरीदना पसंद करते है, आज हम आपको सबसे टॉप CNG बारे के पूरी डिटेल्स बताएंगे।

 
 CNG cars

साल की टॉप CNG कारों को किया गया खूब पसंद

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के लोगों की जेब पर बोझ को बढ़ा रही है। लोग पेट्रोल – डीजल वाले वाहनों की बजाय इलेक्ट्रिक और CNG वाले वाहनों को ज्यादा तवज्जो दे रहे है। हालाँकि शुरुआती दौर में अधिक कीमत होने से इलेक्ट्रिक वीइकल हर किसी के बजट में फिट नहीं हो पा रहे।

1. Maruti Suzuki Alto K10

2022 मे लॉन्च हुई यह कार सिल्की व्हाइट, साॅलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे कलर मे उपलब्ध है। Alto K10 के ही नॉर्मल वर्जन के मुकाबले इस वर्जन की डिजाइन मे काफी बदलाव किए गए है। इसका इंजन 67hp की पावर के साथ 89Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। यह कार 24.9KM की फ्यूल एफेसिंय

सी देती है। लेकिन CNG में इस गाड़ी की माईलेज 35 KM तक की हैं.

यह खबर भी पढ़िए :- पहली बार मात्र 13 हजार में Hero Hf Deluxe खरीदने का शानदार मौका, जल्दी करे नहीं हो जाओगे लेट

2. Toyota Glanza

Toyota की इस कार मे 6 एयरबैग्स, ABS, हिल होल्ड जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते है। इस कार मे 360-डिग्री कैमरा, 9-इंच की डिस्प्ले, सेग्मेंट की अन्य कारों से बेहतर बनाती है। Galnza हैचबैक के लेटेस्ट मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होती है।

3. Tata Tigor

Tata का यह CNG मॉडल तीन वेरिएंट्स मे उपलब्ध है – XM, XZ और XZ+ इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये से शुरू होती है। लोगों की पसंद के अनुसार यह कार 4 कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। इस सेडान मे 26.4km/kg की अच्छी फ्यूल एफेसिंयसी मिलती है।

यह खबर भी पढ़िए :- Samsung और Oppo की रातों की नींद उड़ाने, Vivo पेश करेगा अपना तगड़ा 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये स्पेशल फीचर्स

4. Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki की इस कार मे एडवांस्ड डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। Baleno के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 22.35km/kg और AGS वेरिएंट 22.94km/l की फ्यूल एफेसिंयसी देती है। यह कार 5-स्पीड मैनुअल और AGS ट्रांसमिशन के साथ आती है।

5. Maruti Suzuki S-Presso

इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये से शरू होती है। S-Presso मे K-series, 1.0 लीटर इंजन आता है, जो कि 56bhp की अधिकतम पावर जेनरेट कर सकता है। S-Presso का CNG मॉडल दो वेरिएंट मे बाजार में उपलब्ध है। इनमे LXi और VXi शामिल है। इस गाड़ी की माईलेज CNG में 32 किलोमीटर तक की हैं.

click here to join our whatsapp group