दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन फीचर्स के साथ Redmi का ये फोन मार्केट में मचाएगा भौकाल, इस दिन होगा लॉन्च
Redmi Note 12 Turbo को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है. इससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं.
Redmi Note 12 Turbo को 28 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा. ये नया फोन कंपनी की Note 12 सीरीज का हिस्सा होगा. इसमें नया Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. इसकी घोषणा क्वॉलकॉम ने पिछले हफ्ते की थी. शाओमी ने भी फोन की लॉन्चिंग से पहले कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन्स के लिए टीजर जारी किया है. फोन को गीकबेंच पर स्पॉट भी किया गया है. इससे भी कई जानकारियां सामने आई हैं.
यह भी देखें: Durga Saptshati Path: दुर्गा सप्तशती पाठ के नियम, आपकी किस्मत हो जाएगी बुलंद
फोन को गीकबेंच लिस्टिंग पर 91Mobiles द्वारा स्पॉट किया गया है. Redmi Note 12 Turbo का मॉडल नंबर 23049RAD8C है. इस लिस्टिंग में Redmi Note 12 Turbo में मिलने वाले Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर का स्कोर भी सामने आया है. इसे 6 सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,484 और 4,257 पॉइंट्स मिले हैं.
यह भी देखें: Tata की इस SUV ने Innova-Scorpio की फुला दी सांसें, कभी बोलेरो को भी दे थी मात
लिस्टिंग से ये भी जानकारी सामने आई है कि ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें कम से कम 12GB रैम भी देखने को मिलेगा. हालांकि, इससे कम के वेरिएंट्स भी देखने को मिल सकते हैं.
मिलेगी दमदार बैटरी
गीकबेंच लिस्टिंग के अलावा फोन को लेकर ये भी कंफर्म किया गया है कि Redmi Note 12 Turbo में 3725- स्क्वायर मिलीमीटर वेपर चेंबर मिलेगा. साथ ही ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी होगा. शाओमी ने कंफर्म किया है कि फोन का वजन 181 ग्राम होगा. साथ ही इसकी थिकनेस 7.99mm होगी.