150 KM की रेंज देन वाली ये बाइक मिल रही है केवल 12 रुपये में , कॉलेज जाने वाले छात्र हुए इसके दिवाने
ELECTRIC BIKE:आज के समय में भारत में पेट्रोल के साधन को ना लेकर लोग ज्यादा इलेक्ट्रिक साधनो को पसंद कर रहे है इसी को देखते हुए सभी
कंपनियां अपने नए-नए स्टार्टअप मार्केट में ला रहे है।

HARYANA UPDATE: आज भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की मांग दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन वही अभी कुछ दिनो पहले मार्केट में एक बहुत ही बेहतरीन
इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है जो की ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है ।
अभी कुछ दिनो पहले गुजरात की एक कंपनी जो की 'Matter'है उसने एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जिसका नाम Matter Aera है, यह मॉडल लोग बनती जा रही है ।
अब हम आपको इस बाइक से संबंधित जानकारियां बताने जा रहे है । अब हम आपको इसके फीचर्स, माटर रेंज, बैटरी और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है ।
ये है इसकी मोटर और बैटरी रेंज की जानकारी-
हम बात करे इसके मोटर की तो इसमे आपको कंपनी की तरफ से 10000 वाट की मोटर दी जा रही है, इसी मोटर के कारण इसकी रफतार भी काफी है ।
इसी के साथ आपको इसमे 4 मैनुअल गियर देखने को मिलते हैं। इसके कारण आपको एख रियल बाइक वाली फिलिंग मिलेगी। इसमें कंपनी की तरफ से
लिक्विड कुल्ड सिस्टम दिया गया है जिससे की मोटर ठडी रहेगी ।
आपकी सुविधा के लिए इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक दिए जा रहे है।
ये है इसके चार्जिंग फिचर्स-
हम बात करे किसी नॉर्मल चार्जर की तो उससे इस बाइक को चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लग जाते है, लेकिन इसके साथ मिल रहे फास्ट चार्जर से ये बाइक
केवल 1 घंटे में चार्ज हो जाता है ।
एक बार पुरा चार्ज होने के बाद यह बाइक 125 किलोमीटर की दुरी आसानी से तय कर सकता है। बात इससे चार्ज होनेके खर्च की तो यह केवल 10 से 12 रुपये में पुरा चार्ज हो जाता है ।
ये है इस बाइक के फीचर्स जिसके है लोग दिवाने-
बात करे इसके फिचर्स की तो इस बाइक में कंपनी की तरफ से काफी खास फीचर्स दिए गया है।
ये है इसके कुछ फिचर्स ड्युल चैनल एबीएस, चार्जिंग पाइंट, फास्ट चार्जिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, राइडिंग मोड, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट, डिजीटल स्पीडोमीटर, और इन सभी के साथ आपको डिजिटल ओडोमीटर भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा हैं।
सबसे महत्वपूर्ण है इस Matter Aera की कीमत?
इस बाइक में कंपनी की तरफ से पुरे 4 वेरिएंट और 2 कलर में ऑप्शन दिए जा रहे है । गोर करने की बात तो ये है की सभी की कीमत अलग-अलग है।
इन सभी में से सबसे बेसिक मॉडल जो की Matter Aera 5000 है इसकी एक्स शोरुम कीमत आपको लगभग 1 लाख 53 हजार रुपये देखने को मिलती
हैं।
लेकिन इसके दुसरे मॉडल की एक्स शोरुम कीमत में भी ज्यादा फर्क नही है यह आपको लगभग 1 लाख 63 हजार रुपये में देखने को मिलता हैं। इसी के साथ
हम आपको बता दे की इसी बाइक के अभी दो और वेरिएंट जल्द ही मार्केट में आन की संभावना है।
tags: Matter Aera, Matter Aera electric bike, new e-bike,best budget electric bike,best compition electric bike,e-bike market,trending,demanding electric bike,electric bike in 12rs, 150km range bike