इंजन वाली बाइको से भी बेहतर है ये इलेक्ट्रिक बाइक, रफतार में भी काफी तेज हैं, यहा देखे सारी जानकारी
High Speed E Bike:जैसा की सभी देख पा रहे है की आज भारतीय मार्केट में electric वाहनों की मांग तेजी से बढती जा रही है। कंपनियां इन बाइको में ऐसे features ला रही है जो की बहुत से मामलो में पेट्रोल बाइक्स से काफी बेहतर हैं।

HARYANA UPDATE: आज हम आपको ऐसी ही electric bikes के बारे मे बताएगे , जो पुरी तरह से इलेक्ट्रिक है लेकिन ये रफतार में काफी तेज बाइक हैं।
इन बाइको की सुची इस प्रकार हैः-
1 . ULTRAVIOLETTE F77-
Ultravoilet जो की बेंगलुरु की कंपनी है उसने अभी पिछले साल नवंबर के महीने में FM77 नाम की बाइक को लॉन्च था।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपकी सुविधा के लिए एक 7.1KWh की बैटरी और एक 27KW क्षमता वाली मोटर दी है।
इन मोटर के कारण ये बाइक 100 km की रफतार केवल 2.9 सेकेंड में हासिल कर सकती है।
साथ ही इसकी स्पीड को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसकी top speed 152 km प्रति घंटा रखी है और लेकिन बात करे इसकी कीमत की तो केवल 3.80 लाख रुपये इसकी कीमत है।
2. TORK KRATOS R-
बात करे दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक की तो वह Tork कंपनी की तरफ दी गई बाइक है जिसका नाम Kratos R है। बात करे इसकी स्पीड की तो यह केवल 3.5 सेकेंड में 40 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में सक्षम है।
इस बाइक में आपको कंपनी की तरफ से 4KWH की बैटरी और मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी जा रही है।
अगर बात करे इसकी top speed की तो यह बाइक105 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने में सक्षम है और बात करे इसकी कीमत की तो यह केवल 2.09 लाख रुपये ex-showroom में दी जा रही है।
3. OBEN RORR -
तीसरे नंबर पर जो बाइक है वो Oben electric कंपनी की तरफ से दी जा रही रोर बाइक है। इस बाइक की रफतार को देखे तो यह केवल तीन सेकेंड में जीरो से 40 km की स्पीड हासिल कर सकती है।
साथ ही इस बाइक की top speed 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और साथ ही इसमें आपको 8KW की मोटर दी जा रही है इसी के साथ 4.4KWh की बैटरी मिलती है।
अब देखते है इसके ex-showroom कीमत की तो ये बाइक आपको 1.50 लाख रुपय में मिलती है ।
4. HOP OXO -
इसके बाद आती है HOP electric की तरफ से दी जाने वाली oxo बाइक । यह बाइक भी रफतार में कम नहीं है यह बाइक 5 सेकेंड में 40 km की स्पीड तक पहुचने में सक्षम हैं,
बात करे इसकी top speed की तो इसी टॉप स्पीड 88 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है ।
कंपनी की तरफ से इसमें आपको 3.75 Kwh की बैटरी देखने को मिलती है। यह बाइक आपको 1.48 लाख रुपये में मिलती है।
tags: High Speed E Bike,electric,electric bike features,electric bike,Ultraviolette F77,hop oxo,Oben Rorr,Tork Kratos R,ultravoilet company,ultravoilet bike manufacturer,Oben electric ,ex-showroom price of electric bike,HOP electric,electric bike top speed,