Tesla Competitor: वियतनामी EV निर्माता ने भारत में निवेश का किया एलान, Tesla को मिलेगा मुकाबला
Haryana Update, Vietnemese EV Company In India: Elon Musk की टेस्ला (Tesla) की प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाली वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी विनफास्ट ने भारत में निवेश करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में अपना पहला निर्माण प्लांट लगाने जा रही है।
विनफास्ट ने भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए एक एग्रिमेंट पर साइन किए हैं। इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर राज्य में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना बनाई है। विनफास्ट और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु ने इस प्रोजेक्ट के पहले पांच सालों के लिए 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,160 करोड़ रुपए तक की निवेश की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की है।
बता दें कि वियतनाम की ये EV कंपनी पिछले साल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पर उभर कर सामने आयी है। जानकारों का कहना है कि भारत में इसका सीधा मुकाबला टेस्ला (Tesla) की कारों से होगा।विनफास्ट (VinFast) ने साल 2017 से अपनी EV की जर्नी की शुरुआत की थी। जिसके बाद पिछले साल ही कंपनी अपनी कैपिटल के चलते दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी बन गयी।
कंपनी अगस्त 2023 में नैस्डैक पर लिस्ट हुई थी और इसके एक महीने बाद कंपनी ने पहली बार अपनी भारतीय विस्तार योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि तमिलनाडु में कई EV कंपनियों का प्लांट स्थापित है। जिनमें भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक और एथर शामिल हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा और इस पूरे प्रोजेक्ट से स्थानीय तौर पर 3,000-3,500 नौकरियां पैदा होंगी।
इस प्लांट से लोकल लेवल पर 3,000 से 3,500 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट की माने तो विनफास्ट भारत में तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओपन करेगी, जहां वह पहले EV बैटरी बनाएगी।विनफास्ट के मुताबिक तमिलनाडु में बनने वाले प्लांट में सालाना 1.50 लाख वाहनों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने भारत में डीलरशिप खोलने की भी योजना बनाई है।
विनफास्ट की भारत में 4 इलेक्ट्रिक कारें और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना है। विनफास्ट ने पिछले साल जुलाई में नार्थ कैरोलिना, अमेरिका में अपनी पहली फैक्ट्री की भी शुरुआत कर दी है। हालांकि कंपनी वर्तमान में वियतनाम के Hai Phong में अपनी गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
Electric Cars Prices: इतने प्रतिशत कम हो गए इलेक्ट्रिक कारों के रेट, जानें पूरी डिटेल