Maharashtra: परिवार नियोजन किट मे दिये गए प्रजनन अंगो के मॉडल पर भड़की भाजपा नेता चित्रा वाघ

Maharashtra: BJP leader Chitra Wagh furious over the model of reproductive organs given in the family planning kit
Haryana Update, Family Planning Kit Controversy In Maharashtra: महाराष्ट्र मे परिवार नियोजन किट(Family Planning Kit) को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है, भाजपा नेता चित्रा वाघ(Chitra Wagh) ने इस किट मे शामिल प्रजनन अंगो के मॉडल को लेकर आपत्ति दर्ज कारवाई है, हालांकि सरकार की और से ये दलील दी गयी है की लोगों मे जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है।
Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार की तरफ से दी जाने वाली परिवार नियोजन किट (Family Planning Kit) को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल परिवार नियोजन किट में प्रजनन अंगों के रबर के मॉडल भी हैं, जिसको लेकर बीजेपी (BJP) नेता चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने आपत्ति जताई है। चित्रा वाघ ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार पर निशाना साधा है।
सरकार पर बीजेपी नेता का आरोप
बीजेपी नेता चित्रा वाघ(Chitra Wagh) ने कहा कि जो परिवार नियोजन किट आशा वर्कर्स (Asha Workers) को दी जा रही हैं उनमें प्रजनन अंगों के रबर के मॉडल(Reproductive Organs) भी शामिल हैं। इसकी वजह से प्रदेश की सभी महिलाओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। उद्धव ठाकरे सरकार को इस मामले की गंभीरता का एहसास नहीं है।
आशा वर्कर्स ने भी की आपत्ति
गौरतलब है कि परिवार नियोजन किट में प्रजनन अंगों के रबर के मॉडल शामिल करने पर आशा वर्कर्स ने भी नाराजगी जताई है। हालांकि सरकार की दलील है कि ऐसा जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है।
आशा वर्कर्स को करना पड रहा शर्मिंदगी का सामना
वहीं आशा वर्कर्स का कहना है कि जब वो लोगों को परिवार नियोजन किट की मदद से परिवार नियोजन के बारे में बता रही होती हैं तब उन्हें काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।
उनका ये भी कहना है कि जब वो परिवार नियोजन किट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाती हैं तब उन्हें काफी अजीब लगता है। परिवार नियोजन किट में महिला और पुरुष दोनों के प्रजनन अंगों के रबर के मॉडल को शामिल किया गया है।