logo

Politics : क्यों श्रीनिवास की टिप्पणी पर भड़कीं स्मृति ईरानी

"शब्द Rahul Gandhi के, संस्कार Sonia Gandhi के हैं. बस जुबां युवा congress की है." संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद Rahul Gandhi को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है. इस पर स्मृति ने कहा, "ये घर Rahul Gandhi का नहीं है, घर का संबंध आम लोगों से है."
 
Politics : क्यों श्रीनिवास की टिप्पणी पर भड़कीं स्मृति ईरानी 

Haryana Update : BJP नेता congress के पूर्व सांसद Rahul Gandhi लगातार हमला बोल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Rahul Gandhi पर निशाना साधा है. स्मृति ने कहा कि congress का ओबीसी समाज से कोई लेना-देना नहीं है. इनका लक्ष्य सिर्फ मोदी है और

मोदी का लक्ष्य देश का विकास करना है.
 

स्मृति ने कहा, "Rahul Gandhi ने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा कि PM नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है और Rahul Gandhi ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में प्रण लिया कि मैं PM मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा

जब तक उस छवि को नष्ट ना कर दूं. गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए PM मोदी की छवि खराब करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे ना जनता का प्रेम PM मोदी के लिए कम कर सके और ना जनता का साथ."

 

राहुल ने किया ओबीसी समाज का अपमान
 

स्मृति ने आगे कहा कि Rahul Gandhi ने PM मोदी का अपमान करने की कोशिश में पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया. यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है. जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी गांधी परिवार के निर्देश पर एक congress सदस्य ने द्रौपदी मुर्मु का अपमान किया.

 

शब्द Rahul Gandhi के, संस्कार Sonia Gandhi के हैं...
 

वहीं, स्मृति ने यूथ congress के अध्यक्ष श्रीनिवास की टिप्पणी को लेकर राहुल और Sonia Gandhi पर निशाना साधा. श्रीनिवास ने कहा था, "स्मृति ईरानी गंगूी-बहरी हो गईं हैं. उसी डायन को... महंगाई डायन को बेडरूम में बैठाने के लिए डार्लिंग बनाने का काम किया है."

इसके जवाब में स्मृति ने कहा, "शब्द Rahul Gandhi के, संस्कार Sonia Gandhi के हैं. बस जुबां युवा congress की है." संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद Rahul Gandhi को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है. इस पर स्मृति ने कहा, "ये घर Rahul Gandhi का नहीं है, घर का संबंध आम लोगों से है."

डरपोक ना होने का ढोंग
 

स्मृति ने कहा कि अपनी राजनीतिक बौखलाहट में Rahul Gandhi का मोदी जी के प्रति विष, देश के अपमान में परिवर्तित हो चुका है. उन्होंने मोदी जी का अपमान करते-करते पूरे ओबीसी समाज का अपमान करना भी उचित समझा.

मोदी की इमेज पर प्रहार करने के लिए उन्होंने विदेश में झूठ बोला, देश में झूठ बोला, संसद में झूठ बोला. ये वो व्यक्ति है जो सुप्रीम कोर्ट के सामने नाक रगड़कर माफी मांगते हैं और आज ढोंग करते हैं डरपोक ना होने का.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now