logo

Punjab मे कॉंग्रेस की हार पर सिधू का ब्यान आया सामने Sidhu’s statement came to the fore on the crushing defeat of Congress in Punjab

PUNJAB: पंजाब मे काँग्रेस की करारी हार पर नवजोत सिंह सिधु का बयान आया है, एक ट्वीट के जरिये उन्होने आम आदमी पार्टी को बधाई दी है । उन्होने लिखा की जनता की आवाज भगवान की आवाज है। पंजाब विधान सभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी भारी बहुमत के साथ जीत रही
 
Punjab मे कॉंग्रेस की हार पर सिधू का ब्यान आया सामने Sidhu’s statement came to the fore on the crushing defeat of Congress in Punjab

PUNJAB: पंजाब मे काँग्रेस की करारी हार पर नवजोत सिंह सिधु का बयान आया है, एक ट्वीट के जरिये उन्होने आम आदमी पार्टी को बधाई दी है । उन्होने लिखा की जनता की आवाज भगवान की आवाज है।

पंजाब विधान सभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी भारी बहुमत के साथ जीत रही है आंकड़ों के मुताबिक आप को पंजाब में दो तिहाई बहुमत मिल सकता है। वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है।

कॉंग्रेस की हार पर नवजोत सिंह सिधु ने एक ट्वीट करते हुए कहा की जनता की आवाज भगवान की आवाज है पंजाब के लोगो को जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए।

पंजाब मे आम आदमी पार्टी को मिल रहा बहुमत

AAP Party government is being formed in Punjab

चुनाव आयोग के आंकड़ो के आधार पर आम आदमी पार्टी को पंजाब मे 90 से ज्यादा सीटें मिल रही है। हालांकि ये सिर्फ रुझान है । लेकिन रुझानो मे आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब मे बन रही है इसी के साथ पंजाब मे आम आदमी पार्टी की होती जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को बधाई दी है । अपने एक ट्वीट मे उन्होने भगवंत मान के साथ एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा की इस इंकलाब मे हिस्सा लेने के लिए पंजाब के लोगो को बहुत बहुत बधाई।

बता दे Punjab के चुनावो मे लोगो ने इस बार आम आदमी पार्टी को चुनने का निर्णय लिया है , इसका पता चुनावो के रुझान से ही पता चल रहा है , सुबह से ही लोग टेलिविजन के सामने खड़े हो गए थे ये देखने के लिए पंजाब की कमान अब कोन संभालता है । रुझानो मे आम आदमी पार्टी को 90 से ज्यादा सीट मिल रही है वही काँग्रेस को हार का सामना करना पद रहा है । पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चननी को हार का सामना करना पड़ रहा है। वही बीजेपी की भी करारी हार हो रही है ।

आप विधानसभा चुनाव का रिज़ल्ट results.eci.gov.in पर देख सकते है ।


click here to join our whatsapp group