ViralVideo : "शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का....", वीडियो के जरिए भाजपा ने राहुल पर तंज कसा
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का अपमान हो. भाजपा के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में Rahul के पीएम मोदी पर दिए बयानों और उनकी संसद सदस्यता रद्द होने तक के सफर को दिखाया गया है.
ViralVideo : BJP ने संसद सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul गांधी (Rahul Gandhi) पर वीडियो के जरिए तंज कसा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का अपमान हो. भाजपा के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में Rahul के पीएम मोदी पर दिए बयानों और उनकी संसद सदस्यता रद्द होने तक के सफर को दिखाया गया है.
शहजादे का सम्मान हो,
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023
भले ही जनता का अपमान हो... pic.twitter.com/xbkrNS6PLl
Rahul के पीएम मोदी पर दिए बयानों का जिक्र
वीडियो शुरू होते ही आवाज सुनाई देती है, ''बा अदब, बामुलाहिजा, होशियार, पेश है खिदमत हैं शहजादे. शहजादे का सम्मान हो, भले ही जनता का अपमान हो. हर कागज को ये फाड़ देते हैं. भाषा की मर्यादा को पिछाड़ देते हैं.
'' इस दौरान Rahul के पीएम मोदी पर दिए बयानों 'सारे मोदी चोर हैं', 'चौकीदार चोर है', ' आरएसएस ने गांधी जी को मारा', और 'सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी' का जिक्र किया गया है.
Rahul के कोर्ट से माफी नहीं मांगने का जिक्र
इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि अपने दिए बयान पर कोर्ट उनसे माफी मांगने को कहती है, लेकिन वे कागज ही फाड़ देते हैं. इसके बाद जब वे भाषा की मर्यादा लांघ जाते हैं तो उनके ऊपर कोर्ट का एक्शन होता है...
उनकी संसद सदस्यता रद्द हो जाती है. वे 'सांसद' से अब 'पूर्व सांसद' हो गए.दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर भी आए नजर
Chanakya Niti: ऐसे मर्दों का देखते ही महिलाएं हो जाती है बेकाबू , करना चाहती है ये काम
वीडियो की शुरुआत में Rahul को लोकसभा सांसद और शहजादे के रूप में अंगूर खाते हुए दिखाया गया है. Rahul के साथ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर चलते हुए दिखाई देते हैं.(In the beginning of the video, Rahul is shown eating grapes as a Lok Sabha MP and a prince. Along with Rahul, former Chief Minister of Madhya Pradesh Digvijay Singh and Congress leader Mani Shankar Aiyar are seen walking.)